Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

गणेश उत्सव के दौरान शहर के अंदर (परकोटा) में बाहरी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा* 

  • Home
  • बैतूल
  • गणेश उत्सव के दौरान शहर के अंदर (परकोटा) में बाहरी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा* 
बैतूल
Spread the love

*गणेश उत्सव के दौरान शहर के अंदर (परकोटा) में बाहरी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा*

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) आगामी गणेश उत्सव को उत्साह पूर्वक मनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा दिनांक 27.08.2025 को शहर के अंदर मुख्यमार्गो पर जगह जगह बडे पंडालो पर गणेश प्रतिमाए स्थापित की जाएगी। इस कारण शहर के अंदर के रूट डायवर्ट किया जाएगा, जिससे बाज़ार में आमजन की सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस व्यवस्था लगाई गई है जो निम्नानुसार है:-

 

◆.*शहर के अंदर (परकोटा) में भारी वाहनो के प्रवेश निषेध रहेगा।*

 

◆.*गणेश उत्सव के दौरान जैनाबाद की ओर से आने वाले वाहनो (टेक्टर ट्रॉली ऑटो, बस एवं अन्य हेवी, मिडियम वाहन) का डायवर्सन घोसिवाडा से बडा ताप्ती पुल होते हुए थाना शिकारपुरा की ओर से प्रवेष रहेगा।*

 

◆.*शहर के अंदर मुख्य रूप से बडे वाहनो का प्रवेश शनवारा गेट से होकर मंडी के समीप स्थित गोदाम तक होता है। जिनका प्रात: 10 बजे से रात्री: 11 बजे तक शहर के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।*

 

◆.*जिजामाता चौराहा एवं गणपती चौराहा पर थाना यातायात एवं संबंधित थाने से बल लगाकर प्रातः 09 बजे से रात्री 10 बजे तक बड़े वाहनो को डायवर्ट किया जायेगा।*

 

◆.*प्रतिमा स्थापना के दौरान जिजामाता से गणपती के मध्य रोड पर प्रतिमा होने पर आवश्यकतानुसार वाहन को डायवर्ट किया जावेगा।*

 

◆.*गणेश उत्सव के दौरान ऑटो जयस्तंभ से मंडी चौक, अड्डे की मस्जिद, फुल चौक बाई साहब की हवेली, पांडुमल चौराहा होते हुए निकलेगे। गांधी चौक, कमल चौक की ओर ऑटो पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।*

 

◆.*सभी डायवर्सन पॉइंट पर बैरिकेट व व्यवस्था लगाकर आवश्यकतानुसार वाहन डायवर्ट किये जायेगे।*

 

◆.*गणेश उत्सव के दौरान कमल चौक पर चार पहिया वाहन पार्किंग न रहते हुए उक्त चार पहिया वाहन पार्किंग सिटी मॉल के सामने रहेगी।*

 

*पुलिस प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील है कि असुविधा से बचने के लिये बाजार में फोर व्हीलर का उपयोग न करे तथा निर्धारित किये गये मार्ग / पार्किंग का उपयोग करे एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस का सहयोग करे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *