*गणेश उत्सव के दौरान शहर के अंदर (परकोटा) में बाहरी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) आगामी गणेश उत्सव को उत्साह पूर्वक मनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा दिनांक 27.08.2025 को शहर के अंदर मुख्यमार्गो पर जगह जगह बडे पंडालो पर गणेश प्रतिमाए स्थापित की जाएगी। इस कारण शहर के अंदर के रूट डायवर्ट किया जाएगा, जिससे बाज़ार में आमजन की सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस व्यवस्था लगाई गई है जो निम्नानुसार है:-
◆.*शहर के अंदर (परकोटा) में भारी वाहनो के प्रवेश निषेध रहेगा।*
◆.*गणेश उत्सव के दौरान जैनाबाद की ओर से आने वाले वाहनो (टेक्टर ट्रॉली ऑटो, बस एवं अन्य हेवी, मिडियम वाहन) का डायवर्सन घोसिवाडा से बडा ताप्ती पुल होते हुए थाना शिकारपुरा की ओर से प्रवेष रहेगा।*
◆.*शहर के अंदर मुख्य रूप से बडे वाहनो का प्रवेश शनवारा गेट से होकर मंडी के समीप स्थित गोदाम तक होता है। जिनका प्रात: 10 बजे से रात्री: 11 बजे तक शहर के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।*
◆.*जिजामाता चौराहा एवं गणपती चौराहा पर थाना यातायात एवं संबंधित थाने से बल लगाकर प्रातः 09 बजे से रात्री 10 बजे तक बड़े वाहनो को डायवर्ट किया जायेगा।*
◆.*प्रतिमा स्थापना के दौरान जिजामाता से गणपती के मध्य रोड पर प्रतिमा होने पर आवश्यकतानुसार वाहन को डायवर्ट किया जावेगा।*
◆.*गणेश उत्सव के दौरान ऑटो जयस्तंभ से मंडी चौक, अड्डे की मस्जिद, फुल चौक बाई साहब की हवेली, पांडुमल चौराहा होते हुए निकलेगे। गांधी चौक, कमल चौक की ओर ऑटो पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।*
◆.*सभी डायवर्सन पॉइंट पर बैरिकेट व व्यवस्था लगाकर आवश्यकतानुसार वाहन डायवर्ट किये जायेगे।*
◆.*गणेश उत्सव के दौरान कमल चौक पर चार पहिया वाहन पार्किंग न रहते हुए उक्त चार पहिया वाहन पार्किंग सिटी मॉल के सामने रहेगी।*
*पुलिस प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील है कि असुविधा से बचने के लिये बाजार में फोर व्हीलर का उपयोग न करे तथा निर्धारित किये गये मार्ग / पार्किंग का उपयोग करे एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस का सहयोग करे।*

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

