*प्रेस नोट दि0-24.08.2025*
*थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़*
*➡️ पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन*
*➡️ अपहरण, दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन कराने के अभियोग से संबंधित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*➡️ थाना लीलापुर पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत गहिरी मोड़ के पास से 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार* द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री आशुतोष मिश्रा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लीलापुर श्री मनोज कुमार पाण्डेय मय हमराह का गौरव यादव, का० कुन्दन शर्मा मय चालक का0 अजय यादव* द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर अन्तर्गत *धारा 87/3(5)/61(2)/64(1)/351(3) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़* से संबंधित 02 वांछित अभियुक्तों, 1. लोला खान पुत्र सहाबुद्दीन निवासी बभनपुर गहरी थाना – लीलापुर, जनपद-प्रतापगढ़, 2. मुख्तार उर्फ गफ्फार पुत्र सखावत निवासी देवली थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ को थाना लीलापुर क्षेत्रान्तर्गत गहिरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
*1.* लोला खान पुत्र सहाबुद्दीन निवासी बभनपुर गहरी थाना – लीलापुर, जनपद-प्रतापगढ़ ।
*2.* मुख्तार उर्फ गफ्फार पुत्र सखावत निवासी देवली थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ ।
*आपराधिक इतिहास-*
*01- अभियुक्त लोला खान पुत्र सहाबुद्दीन निवासी बभनपुर गहरी थाना-लीलापुर, जनपद-प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-*
*01.* मु0अ0सं0 456/2018 धारा 323,325, 504,506 थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
*02.* मु0अ0सं0 221/2023 धारा 506 भादवि थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।
*03.* मु0अ0सं0 77/22 धारा 506/452/323 भादवि व 3/5 उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिरोध अधिनियम 2020 थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।
*04.* मु0अ0सं0 258/24 धारा 308 (5)/333/352/351(2) बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।
*03.* मु0अ0सं0 204/25 धारा 87/3(5)/61(2)/64(1)/351(3) बीएनएस एवं 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।
*02- मुख्तार उर्फ गफ्फार पुत्र सखावत निवासी देवली थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ का आपराधिक इतिहास-*
*01.* मु0अ0सं0 204/25 धारा 87/3(5)/61(2)/64(1)/351(3) बीएनएस एवं 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण -*
प्रभारी निरीक्षक लीलापुर श्री मनोज कुमार पाण्डेय मय हमराह का गौरव यादव, का० कुन्दन शर्मा मय चालक का0 अजय याद थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ ।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


