Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन*

  • Home
  • उत्तर प्रदेश
  • पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन*
उत्तर प्रदेश
Spread the love

*प्रेस नोट दि0-24.08.2025*

*थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़*

 

*➡️ पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन*

*➡️ अपहरण, दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन कराने के अभियोग से संबंधित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*➡️ थाना लीलापुर पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत गहिरी मोड़ के पास से 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

 

*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार* द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री आशुतोष मिश्रा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लीलापुर श्री मनोज कुमार पाण्डेय मय हमराह का गौरव यादव, का० कुन्दन शर्मा मय चालक का0 अजय यादव* द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर अन्तर्गत *धारा 87/3(5)/61(2)/64(1)/351(3) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़* से संबंधित 02 वांछित अभियुक्तों, 1. लोला खान पुत्र सहाबुद्दीन निवासी बभनपुर गहरी थाना – लीलापुर, जनपद-प्रतापगढ़, 2. मुख्तार उर्फ गफ्फार पुत्र सखावत निवासी देवली थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ को थाना लीलापुर क्षेत्रान्तर्गत गहिरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*

*1.* लोला खान पुत्र सहाबुद्दीन निवासी बभनपुर गहरी थाना – लीलापुर, जनपद-प्रतापगढ़ ।

*2.* मुख्तार उर्फ गफ्फार पुत्र सखावत निवासी देवली थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ ।

 

*आपराधिक इतिहास-*

*01- अभियुक्त लोला खान पुत्र सहाबुद्दीन निवासी बभनपुर गहरी थाना-लीलापुर, जनपद-प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-*

*01.* मु0अ0सं0 456/2018 धारा 323,325, 504,506 थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

*02.* मु0अ0सं0 221/2023 धारा 506 भादवि थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।

*03.* मु0अ0सं0 77/22 धारा 506/452/323 भादवि व 3/5 उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिरोध अधिनियम 2020 थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।

*04.* मु0अ0सं0 258/24 धारा 308 (5)/333/352/351(2) बीएनएस थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।

*03.* मु0अ0सं0 204/25 धारा 87/3(5)/61(2)/64(1)/351(3) बीएनएस एवं 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।

 

*02- मुख्तार उर्फ गफ्फार पुत्र सखावत निवासी देवली थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ का आपराधिक इतिहास-*

*01.* मु0अ0सं0 204/25 धारा 87/3(5)/61(2)/64(1)/351(3) बीएनएस एवं 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ ।

 

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण -*

प्रभारी निरीक्षक लीलापुर श्री मनोज कुमार पाण्डेय मय हमराह का गौरव यादव, का० कुन्दन शर्मा मय चालक का0 अजय याद थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *