Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

*नगर पंचायत अध्यक्ष के अथक प्रयासों से खराब पम्प हुआ चालू*

उत्तर प्रदेश
Spread the love

*नगर पंचायत अध्यक्ष के अथक प्रयासों से खराब पम्प हुआ चालू*

*ग्रामीणों ने चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी का किया धन्यवाद* |

 

हिंदी उन्ना न्यूज़ प्रतापगढ़

सुजीत कुमार मिश्रा

मो-9795359375

 

मानिकपुर प्रतापगढ़ — आदर्श नगर पंचायत मानिकपुर के चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जयसवाल (डिंपू भैया) व अधिशासी अधिकारी अतुल रघुवंशी के अथक प्रयासों से खराब समरसेबल हुआ चालू|

 

नगर पंचायत के बाबू बॉबी गुप्ता व राकेश सोनकर व अन्य कर्मचारीयों की मेहनत रंग लाई और अथक प्रयासों से बोर के अंदर गिरी मोटर को निकलवा कर ग्रामीणों को सुचारु डंग से पानी की सप्लाई किया चालू |

 

मामला शाहाबाद उत्तरी वार्ड नंबर 17 में लगभग हप्तो से खराब पड़ी समर्सेबल को बनवाकर ग्रामीणों को पानी मुहैया कराया वही ग्रामीणों ने पानी पाकर चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जयसवाल व अधिशासी अधिकारी अतुल रघुवंशी का धन्यवाद किया |

 

अधिशासी आधिकारी अतुल रघुवंशी भी समस्त वार्डो में भ्रमण करके विजली पानी खड़ंजा साफ सफाई आदि चीजों पर निरंतर नजरें बनाये रहते है व अपने कर्मचारीयों व बाबू को आदेशित करते रहते है की ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये|

 

प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बन्धित कर्मचारीयों को आदेशित किया की कोई गरीब आवास योजना से वंचित न रह पाए और किसी भी कर्मचारी या दलाल को किसी भी प्रकार का कोई भी पैसा ना दे अगर आप से कोई भी कर्मचारी या दलाल डरा धमका कर पैसा मांगता है तो कार्यालय में आकर शिकयत कर सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *