*नगर पंचायत अध्यक्ष के अथक प्रयासों से खराब पम्प हुआ चालू*
*ग्रामीणों ने चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी का किया धन्यवाद* |
हिंदी उन्ना न्यूज़ प्रतापगढ़
सुजीत कुमार मिश्रा
मो-9795359375
मानिकपुर प्रतापगढ़ — आदर्श नगर पंचायत मानिकपुर के चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जयसवाल (डिंपू भैया) व अधिशासी अधिकारी अतुल रघुवंशी के अथक प्रयासों से खराब समरसेबल हुआ चालू|
नगर पंचायत के बाबू बॉबी गुप्ता व राकेश सोनकर व अन्य कर्मचारीयों की मेहनत रंग लाई और अथक प्रयासों से बोर के अंदर गिरी मोटर को निकलवा कर ग्रामीणों को सुचारु डंग से पानी की सप्लाई किया चालू |
मामला शाहाबाद उत्तरी वार्ड नंबर 17 में लगभग हप्तो से खराब पड़ी समर्सेबल को बनवाकर ग्रामीणों को पानी मुहैया कराया वही ग्रामीणों ने पानी पाकर चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जयसवाल व अधिशासी अधिकारी अतुल रघुवंशी का धन्यवाद किया |
अधिशासी आधिकारी अतुल रघुवंशी भी समस्त वार्डो में भ्रमण करके विजली पानी खड़ंजा साफ सफाई आदि चीजों पर निरंतर नजरें बनाये रहते है व अपने कर्मचारीयों व बाबू को आदेशित करते रहते है की ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये|
प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बन्धित कर्मचारीयों को आदेशित किया की कोई गरीब आवास योजना से वंचित न रह पाए और किसी भी कर्मचारी या दलाल को किसी भी प्रकार का कोई भी पैसा ना दे अगर आप से कोई भी कर्मचारी या दलाल डरा धमका कर पैसा मांगता है तो कार्यालय में आकर शिकयत कर सकता है |

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


