*प्रेस नोट दि0-24.08.2025*
*थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।*
*प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी*
*“➡️प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हत्या के प्रयास प्रकरण में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार”*
*“➡️थाना कुण्डा पुलिस को मिली सफलता, मारपीट व हत्या प्रयास के 02 वांछित गिरफ्तार”*
*“➡️अपराधियों पर प्रतापगढ़ पुलिस का शिकंजा, कुण्डा में 02 वांछित दबोचे गए”*
*“➡️पुरानी रंजिश में हत्या प्रयास मामले के 02 अभियुक्त कुण्डा पुलिस के हत्थे चढ़े”*
*“➡️कुण्डा पुलिस की तत्परता से वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कानून व्यवस्था मजबूत”*
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 21.08.2025 को थाना कुण्डा क्षेेत्रातंर्गत ग्राम फेरई का पुरवा शेरगढ़ में वादी को आरोपीगणों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा में मु0अ0सं0- 228/2025 धारा- 3(5), 109, 115(2), 352, 351 (3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
*प्रतापगढ़।*
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार* द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अमरनाथ गुप्ता* के पर्यवेक्षण में *थाना कुण्डा प्रभारी निरीक्षक श्री अवन कुमार दीक्षित* के नेतृत्व में *उ0नि0 अंकित सिंह, मय हमराह का0 अजीत कुमार यादव, का0 गजेन्द्र सिंह, महिला आरक्षी द्विंकल शर्मा चालक हे0का अशोक कुमार यादव* द्वारा तलाश वांछित वारण्टी, अभियुक्त के दौरान, मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त 1. उमाशंकर मिश्रा पुत्र स्व० बजरंग प्रसाद मिश्रा उर्फ बजरंगी उम्र 55 वर्ष 2.सौरभ मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा उम्र करीब 23 वर्ष निवासीगण ग्राम फेरई का पुरवा (शेरगढ़) थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कुण्डा के शेरगढ़ चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. उमाशंकर मिश्रा पुत्र स्व० बजरंग प्रसाद मिश्रा उर्फ बजरंगी उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम फेरई का पुरवा (शेरगढ़) थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़
2. सौरभ मिश्रा पुत्र उमाशंकर मिश्रा उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम फेरई का पुरवा (शेरगढ़) थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़
*पुलिस टीम-*
उ0नि0 अंकित सिंह, मय हमराह का0 अजीत कुमार यादव, का0 गजेन्द्र सिंह, महिला आरक्षी द्विंकल शर्मा चालक हे0का अशोक कुमार यादव थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ ।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


