Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

*बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस और महापौर माधुरी पटेल ने सफाई मित्रों के पैर धो व फुल बरसाकर किया सम्मान*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • *बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस और महापौर माधुरी पटेल ने सफाई मित्रों के पैर धो व फुल बरसाकर किया सम्मान*
बुरहानपुर
Spread the love

*बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस और महापौर माधुरी पटेल ने सफाई मित्रों के पैर धो व फुल बरसाकर किया सम्मान*

बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) सफाई-मित्र सम्मान समारोह एवं क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल की अध्यक्षता में गुरुवार को अमरावती रोड स्थित गुर्जर भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर हर्षसिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव सहित समस्त जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर श्रीमती चिटनिस ने सफाई मित्रों के पैर धोए और उन पर फूल बरसाकर उपहार स्वरूप स्टील के बर्तन भेंट किए। साथ ही उपहार के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। उपहार और सम्मान पाकर सभी सफाई मित्र खुशी से झूम उठेे।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि हमारे सफाई मित्र अग्रिम पंक्ति के स्वच्छता योद्धा हैं। वे बीमारियों, गंदगी और स्वास्थ्य जोखिमों से हमारी सुरक्षा करते हैं और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियों का सबसे बड़ा श्रेय हमारे सफाई मित्रों को जाता है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर को सबसे साफ-सुथरा शहर बनाने के लिए स्वच्छता के कार्यों में जनसहभागिता बढ़ानी होगी। शहर के एक-एक व्यक्ति, एक-एक परिवार को इस मिशन से जोड़ना होगा, तभी हम बुरहानपुर को स्वच्छतम शहर बना सकेंगे। बुरहानपुर को जो स्वच्छता सर्वेक्षण में उपलब्धियां हासिल हुई हैं, उसकी नींव की पत्थर हमारी स्वच्छता दीदियां और सफाई मित्र ही हैं। स्वच्छता सेवा और समर्पण का काम है, जिसे ये पूर्ण मनोयोग से कर रहे हैं। आप लोग शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए धूप, बरसात और ठंड में भी अपने कार्यों को अंजाम देते हैं। आवश्यकता है बुरहानपुर को सबसे साफ-सुथरा शहर बनाने हेतु हम सभी गंभीर होकर सक्रियता से काम करें।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर में स्वच्छता को एक जन-आंदोलन बनाने की दिशा में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बुरहानपुर की प्रथम नागरिक श्रीमती माधुरी अतुल पटेल के नेतृत्व में हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य शहर के स्वच्छता कर्मियों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित करना है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में बुरहानपुर ने 36वां और 24वां स्थान प्राप्त किया है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इस सफलता का श्रेय पूरी तरह से हमारे स्वच्छता कर्मियों को जाता है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद की। इस उपलब्धि के लिए पूरी नगर निगम की टीम बधाई की पात्र है, जिन्होंने मिलकर स्वच्छता के महत्व को बुरहानपुर के नागरिकों तक पहुँचाया।

*स्वतंत्रता का अर्थ है जिम्मेदारी*

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि हाल ही में हमने 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। स्वतंत्रता हमें जिम्मेदारी का भाव सिखाती है, और इसी भावना के साथ हम सभी को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन में अपनी भूमिका निभाने का प्रयास करना चाहिए। आज हमने बुरहानपुर को देश के शीर्ष 10 स्वच्छ शहरों की श्रेणी में लाने का संकल्प लिया है। जैसे लोकमान्य तिलक ने सार्वजनिक गणेश उत्सव के माध्यम से स्वतंत्रता की अलख जगाई थी, वैसे ही स्वच्छता भी हमारा अधिकार और जिम्मेदारी दोनों है। आइए, हम सब मिलकर इस संकल्प को पूरा करें।

*भगवान श्री गणेश जी की कृपा से सिंगल यूज प्लॉस्टिक मुक्त बनेगा बुरहानपुर*

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्लॉस्टिक मुक्त बुरहानपुर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, प्लॉस्टिक का उपयोग कम करना एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी नागरिकों से आग्रह है कि जब भी घर से निकलें तो कपड़े की थैली लेकर निकलें ताकि प्लास्टिक का उपयोग कम हो सके। दूध लाने के लिए प्लॉस्टिक की थैलियों के बजाय, स्टील के हैंडल वाले बर्तनों का उपयोग किया जा सकता है। हमारा उद्देश्य बुरहानपुर की गलियों, मोहल्लों और सड़कों को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त करना है। यह तभी संभव होगा जब हम सब मिलकर अपना योगदान देंगे और अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए काम करेंगे। बुरहानपुर को सिंगल यूज प्लॉस्टिक मुक्त बनाने हेतु आज से अभियान का शुभारंभ करते हुए सफाई मित्रों को स्टील का बर्तन भेंट किया। ताकि जब भी बाजार से दूध लेने जाए तो यह स्टील का बर्तन लेकर जाए। नागरिकों से भी आव्हान है कि वह इस अभियान का हिस्सा बने।

*शाहपुर नगर परिषद का सम्मान*

इस अवसर पर श्रीमती चिटनिस ने शाहपुर नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी और उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल चौधरी का स्वच्छता में शाहपुर नगर परिषद के उत्कृष्ट कार्य करने और सिंगल यूज प्लॉस्टिक मुक्त करने पर उनका स्वागत-अभिनंदन किया।

इस अवसर पर पूर्व महापौर अतुल पटेल, नगर निगमाध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव, गजेन्द्र पाटिल, पार्षद धनराज महाजन, संभाजीराव सगरे, आशीष शुक्ला, राजू शिवहरे, अशोक महाजन, गौरव शुक्ला, जफर फ्रूट वाले, महेन्द्र इंगले, राजेश महाजन, भरत मराठे, एहफाज़ मुज्जु मीर, इनाम अंसारी, आसिफ पार्षद, अब्दुल पार्षद, हफीज़ मंसूरी, विपुल कानूनगो, किशोर कामठे, ईश्वर चौहान, चिंटू राठौर, अक्षय मोरे एवं सुनिल वाघे सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में सफाई मित्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *