Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

*भाजपा शासनकाल में रोड की हालत खस्ता होने से गणेश उत्सव मनाने में जा रही है दिक्कत*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • *भाजपा शासनकाल में रोड की हालत खस्ता होने से गणेश उत्सव मनाने में जा रही है दिक्कत*
बुरहानपुर
Spread the love

*भाजपा शासनकाल में रोड की हालत खस्ता होने से गणेश उत्सव मनाने में जा रही है दिक्कत*

*भीम आर्मी सेवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जिला प्रशासन को रोड की मरम्मत करने की मांग की* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर ज़िले में गली कूचों सहित हाईवे रोड और सड़कों की हालत बहुत खस्ता होने के कारण जहां आम जनता को आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है, वहीं आगामी त्योहारों में भी परेशानियां हो सकती है। गणेश गणेश उत्सव की उत्साहपूर्वक एवं परंपरागत तरीके से मनाने में यहां की सड़क बाधा बनी हुई है। बुरहानपुर से महाराष्ट्र की ओर जाने वाली मूर्तियां खंडित हो सकती है। भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढे ने ज़िला प्रशासन से रोड और सड़कों की तत्काल मरम्मत की मांग की है।

भीम आर्मी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े ने बताया कि बुरहानपुर में आगामी 27 अगस्त से प्रारंभ होने वाले गणेश उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है, किंतु शहर की खस्ताहाल सड़कों ने इस उत्सव की तैयारियों पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढे ने कहा कि वर्तमान समय में शहर की लगभग सभी प्रमुख सड़कें और गलियां गड्ढों से भरी हुई हैं। इन सड़कों से होकर भगवान गणेश की प्रतिमाओं को पंडालों तक ले जाना अत्यंत जोखिम भरा होगा। बड़े गड्ढों के कारण प्रतिमा खंडित होने के साथ-साथ आमजन को भी गंभीर चोट लगने का खतरा बढ़ गया है।

उल्लेखनीय है कि ज़िला बुरहानपुर गणेश प्रतिमा निर्माण के लिए मध्यभारत का एक बड़ा केंद्र है। यहां तैयार की गई विशाल मूर्तियां न केवल महाराष्ट्र बल्कि देश के कई अन्य शहरों और राज्यों में भी भेजी जाती हैं। इन प्रतिमाओं को ले जाने में गणेश भक्तों को खराब सड़कों के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे भगवान की प्रतिमाओं को क्षति पहुंचने की आशंका है।

दत्तू मेढ़े ने कहा कि भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है। जहां सभी धर्मों और त्योहारों को समान रूप से सम्मान मिलता है, किंतु बहुमत वाली सरकार के बावजूद गणेश उत्सव जैसे बड़े हिन्दू पर्व के लिए बुनियादी व्यवस्थाएं नहीं की जा रही हैं। यदि समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो किसी भी प्रकार की अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।

दत्तू मेढे ने नगर प्रशासन से अपील की है कि गणेश स्थापना से पूर्व शहर की समस्त सड़कों की मरम्मत कर गड्ढे भरे जाएं, ताकि भगवान गणेश की प्रतिमाएं सुरक्षित रूप से पंडालों तक पहुंचाई जा सकें और श्रद्धालु निर्बाध रूप से पर्व मना सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *