Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के जिला कार्यालय का भव्य शुभारंभ, जाकिर भारतीय* 

  • Home
  • बैतूल
  • प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के जिला कार्यालय का भव्य शुभारंभ, जाकिर भारतीय* 
बैतूल
Spread the love

*प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के जिला कार्यालय का भव्य शुभारंभ, जाकिर भारतीय*

 

 

*प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ जिला अध्यक्ष बैतूल का पदभार राकेश सिंह ने संभाला*

 

*बैतूल।* प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के जिला कार्यालय का भव्य शुभारंभ बैतूल शहर के इटारसी रोड स्थित कस्तूरी बाग हनुमान मंदिर के पास संपन्न हुआ। प्रदेशभर में अपनी सक्रियता और प्रभाव के लिए पहचान बना चुका यह संगठन अब बैतूल जिले में भी पत्रकारों के अधिकारों, समस्याओं और कल्याण के लिए कार्य करेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने फीता काटकर कार्यालय का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिसमें प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के संभागीय अध्यक्ष शिबू विश्वकर्मा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विनोद जगताप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवीनाथ लोखंडे, जिला संगठन महामंत्री मनोहर अग्रवाल, जिला मंत्री मनोज तायवाड़े सहित आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य व प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी, संतोष देशमुख, प्रीतम भूमरकर, रमेश भूमरकर, मनोहर पचोरिया, रोहित पाल, प्रदेश टुडे के जिला ब्यूरो चीफ व पार्षद संतोष भलावी, सामर्थ सहारा के जिला ब्यूरो चीफ ललित चौहान, टुडे वॉइस चैनल के संपादक नितिन अग्रवाल, प्रदेश सत्ता के जिला ब्यूरो चीफ मोहन प्रजापति, अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार बघेल, यथार्थ योद्धा के संपादक सागर करकरें, शब्द पावर समाचार पत्र सहायक संपादक जिला ब्यूरो, दैनिक बैतूल समाचार मंडल प्रभारी डॉ. शेख ज़ाकिर उर्फ जाकिर भारतीय, अंश प्रभात के जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवंडे, प्रदेश लोकमंत्र के संवाददाता रामेश्वर लक्षणे, बैतूल ग्रामीण मीडिया के सुधीर चौकीकर, समाजसेवी कृष्णा मर्सकोले, बैतूल फिजिकल अकेडमी के करण चढोकार, अनिल परते, अंकित इरपाचे, सागर उइके, राहुल चौधरी सहित अनेक सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे। जहां सभी अतिथियों ने राकेश सिंह को जिला अध्यक्ष पदभार ग्रहण करने पर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी बधाईयो के साथ शुभकामनाएं दीं। कार्यालय शुभारंभ कार्यक्रम में श्री राकेश सिंह ने संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाने का आह्वान कर कहा पत्रकारों की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। आज के दौर में पत्रकारों की एकजुटता अत्यंत आवश्यक है, और हमारा संगठन इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु सतत कार्य करेगा।” उन्होंने आगे कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह पवैया के मार्गदर्शन में देशभर में पत्रकार हित में प्रभावी कार्य हो रहे हैं। अब बैतूल जिले में भी संगठन पत्रकारों की आवाज को मजबूती से उठाएगा और उनके अधिकारों के लिए दृढ़ता से संघर्ष करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *