*प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के जिला कार्यालय का भव्य शुभारंभ, जाकिर भारतीय*
*प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ जिला अध्यक्ष बैतूल का पदभार राकेश सिंह ने संभाला*
*बैतूल।* प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के जिला कार्यालय का भव्य शुभारंभ बैतूल शहर के इटारसी रोड स्थित कस्तूरी बाग हनुमान मंदिर के पास संपन्न हुआ। प्रदेशभर में अपनी सक्रियता और प्रभाव के लिए पहचान बना चुका यह संगठन अब बैतूल जिले में भी पत्रकारों के अधिकारों, समस्याओं और कल्याण के लिए कार्य करेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने फीता काटकर कार्यालय का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिसमें प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के संभागीय अध्यक्ष शिबू विश्वकर्मा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विनोद जगताप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवीनाथ लोखंडे, जिला संगठन महामंत्री मनोहर अग्रवाल, जिला मंत्री मनोज तायवाड़े सहित आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य व प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी, संतोष देशमुख, प्रीतम भूमरकर, रमेश भूमरकर, मनोहर पचोरिया, रोहित पाल, प्रदेश टुडे के जिला ब्यूरो चीफ व पार्षद संतोष भलावी, सामर्थ सहारा के जिला ब्यूरो चीफ ललित चौहान, टुडे वॉइस चैनल के संपादक नितिन अग्रवाल, प्रदेश सत्ता के जिला ब्यूरो चीफ मोहन प्रजापति, अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार बघेल, यथार्थ योद्धा के संपादक सागर करकरें, शब्द पावर समाचार पत्र सहायक संपादक जिला ब्यूरो, दैनिक बैतूल समाचार मंडल प्रभारी डॉ. शेख ज़ाकिर उर्फ जाकिर भारतीय, अंश प्रभात के जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवंडे, प्रदेश लोकमंत्र के संवाददाता रामेश्वर लक्षणे, बैतूल ग्रामीण मीडिया के सुधीर चौकीकर, समाजसेवी कृष्णा मर्सकोले, बैतूल फिजिकल अकेडमी के करण चढोकार, अनिल परते, अंकित इरपाचे, सागर उइके, राहुल चौधरी सहित अनेक सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे। जहां सभी अतिथियों ने राकेश सिंह को जिला अध्यक्ष पदभार ग्रहण करने पर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी बधाईयो के साथ शुभकामनाएं दीं। कार्यालय शुभारंभ कार्यक्रम में श्री राकेश सिंह ने संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाने का आह्वान कर कहा पत्रकारों की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। आज के दौर में पत्रकारों की एकजुटता अत्यंत आवश्यक है, और हमारा संगठन इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु सतत कार्य करेगा।” उन्होंने आगे कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह पवैया के मार्गदर्शन में देशभर में पत्रकार हित में प्रभावी कार्य हो रहे हैं। अब बैतूल जिले में भी संगठन पत्रकारों की आवाज को मजबूती से उठाएगा और उनके अधिकारों के लिए दृढ़ता से संघर्ष करेगा।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699
