*ज़िले की आधा दर्जन संस्थाओं ने बोहरा समाज की हर दिल अज़ीज़ शख्सियत मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला का जन्मदिन मनाया*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िले की आधा दर्जन सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं ने मिलकर संयुक्त रूप से बोहरा समाज की हरदिल अज़ीज़ सियासी समाजी शख्सियत, बोहरा समाज की संस्था अंजुमन ज़क्वी कमेटी बुरहानपुर के मीडिया प्रभारी, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा (भारत) के महासचिव मुल्ला तफ़ज़्ज़ुल हुसैन मुलायम वाला का जन्मदिन मनाया। इस आयोजन के मीडिया प्रभारी एवं दारूस्सुरूर एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक तनवीर रज़ा बरकाती ने बताया कि हर्फ हर्फ आईना सोसाइटी बुरहानपुर, तेहरीम एजुकेशनल सोसाइटी बुरहानपुर, ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी की बुरहानपुर जिला इकाई, प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ज़िला ईकाई बुरहानपुर, दारूस्सुरूर एजुकेशन सोसाइटी एवं हकीमिया मल्टीपरपज़ हायर सेकेंडरी स्कूल बुरहानपुर के स्टाफ की ओर से तफ़ज़्ज़ुल हुसैन मुलायम वाला का जन्मदिन उनके निवास पर पहुंचकर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया। बुरहानपुर रत्न एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शेयर डॉक्टर जलील बुरहानपुरी ने स्वागत भाषण दिया तथा हर्फ हर्फ आईना सोसाइटी बुरहानपुर के अध्यक्ष इक़बाल अंसारी से आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और सभी प्रतिनिधियों की ओर से मुल्ला तफ़ज़्ज़ुल हुसैन मुलायम वाला को सह परिवार अच्छे स्वास्थ्य के साथ दीर्घायु होनेकी दुआइया कलमात के साथ जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर डॉक्टर जलील बुरहानपुरी, हाजी मतीन अजमल, अता उल्लाह खान, तफ़्ज़ील मुफ्ती, नौशाद अंसारी, तनवीर रज़ा बरकाती, शेख़ रईस, नईम उल्लाह अंसारी, प्रोग्राम के रूहे रवा इक़बाल अंसारी आईना ने मुल्ला तफ़ज़्ज़ुल हुसैन मुलायम वाला का स्वागत किया। हाजी मतीन अजमल ने आभार व्यक्त किया।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


