Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

उपसंचालक आर के कोरी कृषि उद्यान बैतूल में पद की गरिमा का दुरुपयोग* 

  • Home
  • बैतूल
  • उपसंचालक आर के कोरी कृषि उद्यान बैतूल में पद की गरिमा का दुरुपयोग* 
बैतूल
Spread the love

*उपसंचालक आर के कोरी कृषि उद्यान बैतूल में पद की गरिमा का दुरुपयोग*

 

*शासन प्रशासन के नाक के नीचे आर के कोरी का खेल कई तरह की योजनाओं में, प्रशासन मौन*

 

*बैतूल:* सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कृषि उद्यान उपसंचालक का मुख्य कार्य उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं को लागू करना साथ ही किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान करना और उद्यानिकी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देना होता है, इसी तारतम्य में उपसंचालक जिले भर में उद्यानिकी विकास के लिए योजनाएँ बनाते और कार्यान्वित भी करता हैं। किंतु यहां उपसंचालक

आर के कोरी का मामला संदेह के घेरे में साफ तौर पर दिखाईं दे रहा है। चुके आर के कोरी उद्यान जिला बैतूल प्रभारी, जो कि स्थाई व्यस्था के तहत जिला बैतूल में आहरण स्वयं वितरण का अधिकार दिया गया। जिनका मूल पद एसएचडीओ है, और वर्तमान में कोरी का स्थानांतरण जिला छिंदवाड़ा में हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपसंचालक कोरी द्वारा पद ग्रहण कर लिया गया बताया जाता है। जबकि कोरी का स्थानांतरण नीति निर्देश के विरुद्ध होने के उपरांत इनका स्थानांतरण हुआ है, या पद के गरिमा का दुरुपयोग करते हुए बैतूल का वित्तीय आहरण करने की कोशिश की जा रही। यह भविष्य के गर्भ में, किंतु वर्तमान में ई मुद्रा प्रणाली होने के कारण किया जा रहा है, जिसको जिला प्रशासन के साथ ही शासन प्रशासन को ताक में रख कर किया गया कहना गलत नही होंगा। जबकि प्रशासन अगर कुंभकरणीय नींद से जगता है तो कई तरह की विभागीय योजनाओं में अनेकों भ्रष्टाचार के साथ ही कई प्रकार की त्रुटियां शासन प्रशासन के सामने आएंगी, इस बात से इनकार करना बेइमानी होंगी। जबकि उपसंचालक का कार्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न उद्यानिकी योजनाओं जैसे कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, आदि को लागू करना और किसानों को उक्त योजनाओं का लाभ दिलाना के साथ ही प्रशिक्षण और जागरूकता लाना होता हैं। किंतु यहां मामला सूत्रों के अनुसार कई तरह के मामलों में खेल कोरी द्वारा किया जा रहा है। वही उपसंचालक का उद्देश्य किसानों को उनकी फसलों के लिए उचित मूल्य दिलाना, उत्पादन और आय में वृद्धि करना, और खाद्य सुरक्षा में सुधार करना होता है, किंतु उक्त मामले में उपसंचालक अपना ही कार्य करते दिखाई दे रहे हैं। जो कि बड़ा जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *