*उपसंचालक आर के कोरी कृषि उद्यान बैतूल में पद की गरिमा का दुरुपयोग*
*शासन प्रशासन के नाक के नीचे आर के कोरी का खेल कई तरह की योजनाओं में, प्रशासन मौन*
*बैतूल:* सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कृषि उद्यान उपसंचालक का मुख्य कार्य उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं को लागू करना साथ ही किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान करना और उद्यानिकी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देना होता है, इसी तारतम्य में उपसंचालक जिले भर में उद्यानिकी विकास के लिए योजनाएँ बनाते और कार्यान्वित भी करता हैं। किंतु यहां उपसंचालक
आर के कोरी का मामला संदेह के घेरे में साफ तौर पर दिखाईं दे रहा है। चुके आर के कोरी उद्यान जिला बैतूल प्रभारी, जो कि स्थाई व्यस्था के तहत जिला बैतूल में आहरण स्वयं वितरण का अधिकार दिया गया। जिनका मूल पद एसएचडीओ है, और वर्तमान में कोरी का स्थानांतरण जिला छिंदवाड़ा में हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपसंचालक कोरी द्वारा पद ग्रहण कर लिया गया बताया जाता है। जबकि कोरी का स्थानांतरण नीति निर्देश के विरुद्ध होने के उपरांत इनका स्थानांतरण हुआ है, या पद के गरिमा का दुरुपयोग करते हुए बैतूल का वित्तीय आहरण करने की कोशिश की जा रही। यह भविष्य के गर्भ में, किंतु वर्तमान में ई मुद्रा प्रणाली होने के कारण किया जा रहा है, जिसको जिला प्रशासन के साथ ही शासन प्रशासन को ताक में रख कर किया गया कहना गलत नही होंगा। जबकि प्रशासन अगर कुंभकरणीय नींद से जगता है तो कई तरह की विभागीय योजनाओं में अनेकों भ्रष्टाचार के साथ ही कई प्रकार की त्रुटियां शासन प्रशासन के सामने आएंगी, इस बात से इनकार करना बेइमानी होंगी। जबकि उपसंचालक का कार्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न उद्यानिकी योजनाओं जैसे कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, आदि को लागू करना और किसानों को उक्त योजनाओं का लाभ दिलाना के साथ ही प्रशिक्षण और जागरूकता लाना होता हैं। किंतु यहां मामला सूत्रों के अनुसार कई तरह के मामलों में खेल कोरी द्वारा किया जा रहा है। वही उपसंचालक का उद्देश्य किसानों को उनकी फसलों के लिए उचित मूल्य दिलाना, उत्पादन और आय में वृद्धि करना, और खाद्य सुरक्षा में सुधार करना होता है, किंतु उक्त मामले में उपसंचालक अपना ही कार्य करते दिखाई दे रहे हैं। जो कि बड़ा जांच का विषय है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


