दैनिक बैतूल न्यूज प्रतापगढ
प्रतापगढ़ एसपी डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में सर्विलांस सेल व थाना प्रभारियों
Suneelby SuneelJuly 8, 2025
*”प्रतापगढ़ एसपी डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में सर्विलांस सेल व थाना प्रभारियों की टीम ने बरामद किए 103 मोबाइल फोन”*
प्रतापगढ़ जिले के एसपी डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में लगातार अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने का चल रहा अभियान।
*एसपी डॉ अनिल कुमार ने सईं कॉम्प्लेक्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के CEIR पोर्टल के विषय में दी जानकारी और गुमशुदा मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को किया वापस, मोबाइल पाकर लोग खुश हुए।
एसपी के निर्देशन में CEIR पोर्टल पर मोबाइल बरामदगी अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थानों द्वारा गुमशुदा मोबाइल की ट्रैकिंग कर विभिन्न प्रांतों झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली से 103 मोबाइल फोन हुआ बरामद, जिसकी कुल 20 लाख रुपए की अनुमानित कीमत आंकी गई है।
मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने एसपी डॉ अनिल कुमार की पुलिस टीम का आभार प्रकट किया।
एसपी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि हमारी टीम का CEIR पोर्टल पर मोबाइल बरामदगी अभियान सतत् रूप से रहेगा जारी, जिससे नागरिकों की गुम हुए मोबाइल उन्हें समयबद्ध रूप से वापस मिल सके। लोगों ने पुलिस अधीक्षक और पुलिस टीम के प्रति आभार प्रकट किया।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

