Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

कोतवाली पुलिस की अवैध रूप से गौवंश परिवहन बड़ी कार्यवाही, जाकिर भारतीय*

  • Home
  • बैतूल
  • कोतवाली पुलिस की अवैध रूप से गौवंश परिवहन बड़ी कार्यवाही, जाकिर भारतीय*
बैतूल
Spread the love

*कोतवाली पुलिस की अवैध रूप से गौवंश परिवहन बड़ी कार्यवाही, जाकिर भारतीय*

 

*अवैध रूप से गौवंश परिवहन कर रहे वाहन को कोतवाली पुलिस ने धरदबोचा*

 

*08 नग गौवंश जप्त, एक मृत – पिकअप वाहन जब्त, अनुमानित कुल कीमत ₹4.14 लाख*

 

*बैतूल:* पुलिस द्वारा जिले में गौवंश तस्करी व अवैध परिवहन पर सख्त नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। चुके

दिनांक 03 जुलाई 2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक गौवंश भरकर रानीपुर क्षेत्र से कत्लखाने की ओर ले जाया जा रहा है। प्राप्त सूचना की त्वरित पुष्टि उपरांत, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चिखलार फॉरेस्ट नाका के पास नाकेबंदी की। पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक MP 70 G 0913 आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। चालक ने पुलिस को देखकर वाहन को तेज गति से भगा दिया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और अंततः बैतूल टाउन फेस-1 गौठाना के सामने मैदान में वाहन को रोका गया।

चालक मौके का लाभ उठाकर जंगल की ओर भाग निकला। जब्त वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अत्यंत अमानवीय तरीके से रस्सियों से बंधे 08 नग कृषि उपयोगी गौवंश (बैल) पाए गए, जिनमें 1 बैल मृत अवस्था में मिला। शेष 07 बैलों को जीवित अवस्था में सुरक्षित निकाला गया, जिन्हें त्रिवेणी गौशाला झगड़िया को सुपुर्द किया गया। उक्त प्रकरण में मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6, 9, 11, म.प्र. कृषि उपयोगी पशु संरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा जप्त सामग्री का विवरण में 07 नग जीवित गौवंश (बैल), 01 नग मृत गौवंश (बैल) — अनुमानित कीमत: ₹64,000/-,

पिकअप वाहन क्रमांक MP 70 G 0913 — अनुमानित कीमत: ₹3,50,000/- मिलाकर कुल जप्ती मूल्य: ₹4,14,000/- बताया गया है।

उक्त मामले में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, उनि राकेश सरयाम, सउनि अरुण यादव, प्रआर तरऊम पटेल (64), प्रआर शुभम चौबे (164), प्रआर शिवकुमार (369), आरक्षक उज्ज्वल (650), आरक्षक नितिन चौहान (56), आरक्षक अमरदास (302) एवं आरक्षक दुर्गेश (432) की सतर्कता, सजगता एवं समर्पण के कारण यह महत्वपूर्ण कार्यवाही संभव हो सकी। वही बैतूल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे ऐसे अवैध कार्यों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि गौवंश की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *