*कोतवाली पुलिस की अवैध रूप से गौवंश परिवहन बड़ी कार्यवाही, जाकिर भारतीय*
*अवैध रूप से गौवंश परिवहन कर रहे वाहन को कोतवाली पुलिस ने धरदबोचा*
*08 नग गौवंश जप्त, एक मृत – पिकअप वाहन जब्त, अनुमानित कुल कीमत ₹4.14 लाख*
*बैतूल:* पुलिस द्वारा जिले में गौवंश तस्करी व अवैध परिवहन पर सख्त नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। चुके
दिनांक 03 जुलाई 2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक गौवंश भरकर रानीपुर क्षेत्र से कत्लखाने की ओर ले जाया जा रहा है। प्राप्त सूचना की त्वरित पुष्टि उपरांत, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चिखलार फॉरेस्ट नाका के पास नाकेबंदी की। पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक MP 70 G 0913 आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। चालक ने पुलिस को देखकर वाहन को तेज गति से भगा दिया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा किया और अंततः बैतूल टाउन फेस-1 गौठाना के सामने मैदान में वाहन को रोका गया।
चालक मौके का लाभ उठाकर जंगल की ओर भाग निकला। जब्त वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अत्यंत अमानवीय तरीके से रस्सियों से बंधे 08 नग कृषि उपयोगी गौवंश (बैल) पाए गए, जिनमें 1 बैल मृत अवस्था में मिला। शेष 07 बैलों को जीवित अवस्था में सुरक्षित निकाला गया, जिन्हें त्रिवेणी गौशाला झगड़िया को सुपुर्द किया गया। उक्त प्रकरण में मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6, 9, 11, म.प्र. कृषि उपयोगी पशु संरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा जप्त सामग्री का विवरण में 07 नग जीवित गौवंश (बैल), 01 नग मृत गौवंश (बैल) — अनुमानित कीमत: ₹64,000/-,
पिकअप वाहन क्रमांक MP 70 G 0913 — अनुमानित कीमत: ₹3,50,000/- मिलाकर कुल जप्ती मूल्य: ₹4,14,000/- बताया गया है।
उक्त मामले में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, उनि राकेश सरयाम, सउनि अरुण यादव, प्रआर तरऊम पटेल (64), प्रआर शुभम चौबे (164), प्रआर शिवकुमार (369), आरक्षक उज्ज्वल (650), आरक्षक नितिन चौहान (56), आरक्षक अमरदास (302) एवं आरक्षक दुर्गेश (432) की सतर्कता, सजगता एवं समर्पण के कारण यह महत्वपूर्ण कार्यवाही संभव हो सकी। वही बैतूल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे ऐसे अवैध कार्यों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि गौवंश की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

