Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

कुख्यात अपराधी रिंकू उर्फ राहुल राठौर को देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार* 

  • Home
  • बैतूल
  • कुख्यात अपराधी रिंकू उर्फ राहुल राठौर को देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार* 
बैतूल
Spread the love

*कुख्यात अपराधी रिंकू उर्फ राहुल राठौर को देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार*

 

*कोतवाली पुलिस ने हत्या की योजना बना रहे कुख्यात बदमाश रिंकू उर्फ राहुल राठौर को देशी पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस एवं एक्सयूवी कार सहित किया गिरफ्तार*

 

*बैतूल: जाकिर भारतीय* कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी रिंकू उर्फ राहुल राठौर को एक देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस एवं एक महिंद्रा एक्सयूवी कार के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हत्या की योजना बनाकर हथियार सहित सोनाघाटी क्षेत्र में घूम रहा था।

मामला है दिनांक 02.07.2025 को थाना कोतवाली को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक शातिर अपराधी, जो वर्तमान में हत्या के मामले में जमानत पर है, अपनी सिल्वर रंग की महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार में पिस्टल लेकर सोनाघाटी ब्रिज क्षेत्र में अपने पुराने दुश्मन की हत्या की नीयत से घूम रहा है। सूचना की तस्दीक कर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल एक टीम गठित की गई और बताए गए स्थान पर रवाना हुई। सोनाघाटी ओवरब्रिज के नीचे, झाड़ेगांव रोड पर एक सिल्वर एक्सयूवी कार आती हुई दिखी, जिसे पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर साक्षियों की उपस्थिति में रोका। आरोपी ने भागने का प्रयास किया, किंतु पुलिस की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रिंकू उर्फ राहुल पिता रमेश राठौर, उम्र 37 वर्ष, निवासी विनोबा नगर, गंज बैतूल बताया। उसकी तलाशी लेने पर कमर से एक देशी पिस्टल (मूल्य लगभग ₹37,500) एवं उसमें लगी मैगजीन में 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए, साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी 500 (क्रमांक UP 83 AF 8888) वाहन, जिसकी अनुमानित कीमत ₹15,00,000 है, जप्त की गई।

जप्त किए गए कुल माल की कीमत: ₹15,37,500/- (पंद्रह लाख सैंतीस हजार पाँच सौ रुपये) बताई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली बैतूल में अपराध क्रमांक 715/2025 अंतर्गत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आपराधिक आरोपी रिंकू उर्फ राहुल राठौर पर पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, चोरी, नकबजनी, बलात्कार, मारपीट जैसे 11 गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह वर्ष 2014 के एक हत्या प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा पाए जाने के बाद वर्तमान में उच्च न्यायालय से जमानत पर रिहा है। पिस्टल एवं कारतूस की आपूर्ति करने वाले व्यक्ति की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी रिंकू उर्फ राहुल पिता रमेश राठौर, उम्र 37 वर्ष, निवासी विनोबा नगर, गंज बैतूल

जप्त की गई सामग्री में एक देशी पिस्टल व मैगजीन सहित 05 जिंदा कारतूस (अनुमानित मूल्य ₹37,500)

• महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार, क्रमांक UP 83 AF 8888 (अनुमानित मूल्य ₹15,00,000) को देखते हुए कुल अनुमानित जप्ती मूल्य: ₹15,37,500 है। इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक राकेश सरयाम, नरेंद्र उइके, सउनि प्रआर 64 तरुण पटेल, प्रआर 369 शिव कुमार, आर. 56 नितिन, आर. 83 अनिल, तथा आर. 703 प्रदीप, आर. 147 राजेंद्र धारसॆ साइबर सेल की विशेष एवं

उल्लेखनीय भूमिका रही।

बैतूल पुलिस का अपराधियों के विरुद्ध कठोर और प्रभावी कार्रवाई का संकल्प लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *