*पुलिस की तत्परता से ताप्ती मेले में बिछड़े बालक को ढूंढकर सुरक्षित परिजनों को सौंपा गया*
*बैतूल : जाकिर भारतीय* थाना मुलताई क्षेत्र अंतर्गत ताप्ती नदी के उद्गम स्थल पर दिनांक 02.07.2025 को ताप्ती महोत्सव का आयोजन अत्यंत धूमधाम से किया गया, जिसमें बैतूल जिले सहित छिंदवाड़ा और महाराष्ट्र राज्य से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, साधु-संत, धर्मगुरु एवं महात्मा सम्मिलित हुए। महोत्सव के दौरान परिक्रमा स्थल पर भारी भीड़ में एक बालक अपने परिजनों से बिछड़ गया था। परिजनों द्वारा आसपास तलाश करने पर भी बालक का पता नहीं चलने पर उन्होंने तत्काल पुलिस सहायता केंद्र में सूचना दी। सूचना मिलते ही ताप्ती महोत्सव में ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक श्री राजेश सतनकर ने तत्काल अपनी टीम के साथ सतर्कता से खोजबीन प्रारंभ की। जिसे गंभीरता के साथ पुलिस टीम द्वारा मेला स्थल के विभिन्न क्षेत्रों में गहन तलाश की गई तथा वायरलेस सेट के माध्यम से सभी पुलिस दृष्टि दल एवं मोबाइल टीमों को भी बालक की जानकारी प्रेषित की गई। पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई के फलस्वरूप कुछ समय में गुमशुदा बालक प्रियांश ठाकुर, निवासी ताप्ती वार्ड, मुलताई को सुरक्षित ढूंढ निकाला गया। बिछड़े बालक को पाकर उसके परिजनों ने राहत की सांस ली। वे अत्यधिक भावुक एवं आभारित हुए। बालक को आवश्यक दस्तावेजी प्रक्रिया उपरांत सुरक्षित रूप से उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। उक्त सराहनीय कार्य के लिए आमजन एवं मेले में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा बैतूल पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता एवं सेवा भाव की सराहना की गई।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

