*ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में डॉक्टर्स डे का आयोजन कर डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) दिनांक 01 जुलाई 2025 को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में डॉक्टर्स डे समारोह का आयोजन किया गया।इस वर्ष की2025 डॉक्टर्स डे की थीम *Behind the Mask: Who Heals the Healers* पर आधारित रही ! कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय के चित्र पर माल्यार्पण कर ,डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय के संक्षिप्त जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। सभी संबंधित नर्सिंग ऑफिसर्स के द्वारा सभी डॉक्टर्स को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर प्रदीप मोजेस द्वारा सभी डॉक्टर्स को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दी गई एवं अपने कर्तव्य के निर्वहन के लिए एवं समाज के हित में कार्य करने के लिए उनके योगदान एवं समर्पण ,निस्वार्थसेवा भाव के लिए सभी डॉक्टर को सम्मान दिया गया। आरएमओ डॉक्टर भूपेंद्र गौर के द्वारा उपस्थित डॉक्टर वर्ग को अपने पद की गरिमा को बनाए रखने एवं व्यवहार कुशल होकर समाज के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। डॉक्टर स्वयं की शारीरिक ,मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य की देखभाल की तरफ भी विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर प्रदीप मोसेस, आरएमओ डॉक्टर भूपेंद्र गौर, डॉ दिलीप पाटीदार, डॉ पूनम सिंघाल ,सभी डॉक्टर्स एवं सभी नर्सिंग ऑफिसर्स उपस्थित रहे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

