*कांग्रेस रहनुमा शैली कीर ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में 200 बच्चों के लिए दी शिक्षा सामग्री*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) नए शिक्षा सत्र को देखते हुए ज़रूरतमंद बच्चों के लिए कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी शैली कीर ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराकर उन्हें भेंट की। शैली कीर ने बताया कि समाज में कई ऐसे बच्चे हैं, जोकि साधनों की कमी के कारण अपनी शिक्षा पूर्ण ग्रहण नहीं कर पाते हैं। ऐसे बच्चे जो कि देश के लिए कुछ करना चाहते हैं और उन में क़ाबिलियत भी है, को शिक्षा ग्रहण करने में कोई तकलीफ ना आए, इस हेतु यह सामग्री वितरित की गई है और उनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना भी की गई। इस सामग्री वितरण में उनकी शरीक ए हयात श्रीमती हरप्रीत शैली कीर एवं बच्चों के परिवारजन उपस्थित थे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


