*मुलताई पुलिस की डीजे नियमों के उल्लंघन पर सख्त करवाही, जाकिर भारतीय*
*ताप्ती जन्मोत्सव के दौरान डीजे नियमों के उल्लंघन पर थाना मुलताई पुलिस की सख्त कार्यवाही*
*बैतूल:* मामला है दिनांक 02.07.2025 को मुलताई क्षेत्र में आयोजित ताप्ती जन्मोत्सव के अवसर पर जुलूस के दौरान डीजे संचालकों द्वारा प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का गंभीर उल्लंघन किया गया। चुके जुलूस में डीजे संचालकों ने अपने वाहनों में मिक्सर मशीन एवं बॉक्स सिस्टम लगाकर निर्धारित संख्या से अधिक स्पीकरों का उपयोग करते हुए अत्यंत तीव्र ध्वनि में साउंड सिस्टम बजाया। ” जिस कारण आम नागरिकों, विशेषकर बीमार एवं वृद्धजन को भारी असुविधा हुई एवं सार्वजनिक स्थानों पर शांति भंग की स्थिति उत्पन्न हुई।” चुके भीड़ वाले क्षेत्रों में कुछ लोग डीजे के ऊपर चढ़कर नाचते नजर आए, जिससे उनकी सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न हुआ। जिस कारण थाना मुलताई पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना एवं मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत अब तक 04 डीजे संचालकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिसमे श्याम डीजे (S.S. Audio), राठौर डीजे (आठनेर), महाकाल डीजे (शिपावा),
राहुल डीजे (जैताढाना) बताया गया है। उक्त चारों डीजे संचालकों के विरुद्ध म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा 15 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
वही अन्य डीजे साउंड सिस्टम के वीडियो फुटेज का परीक्षण जारी है। नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य डीजे संचालकों के विरुद्ध भी पृथक से वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
“उल्लंघन के प्रमुख कारण”
प्रशासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद डीजे/ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग किया गया। अत्यधिक तेज आवाज एवं निर्धारित ध्वनि सीमा से अधिक साउंड का उपयोग किया गया।
डीजे बॉक्स की अधिक संख्या का प्रयोग कर नियमों का उल्लंघन किया गया। डीजे के ऊपर चढ़कर नाचने जैसे खतरनाक कृत्य कर जनसुरक्षा को जोखिम में डाला गया। जिसे गंभीरता के साथ थाना मुलताई पुलिस द्वारा आमजन की सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आगे भी इस प्रकार के उल्लंघनों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


