*नवागत पेंशन अधिकारी का प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन बुरहानपुर ने कियास्वागत* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष एवं उप प्रांताध्यक्ष अता उल्लाह खान ने नवागत पेंशन अधिकारी बुरहानपुर श्रीमती सुनीता नरगावे के ज़िला बुरहानपुर में ज़िला पेंशन अधिकारी का विगत दिवस पद भार ग्रहण किये जाने के फलस्वरूप सभी पेंशनर्स की ओर से उन का पुष्पगुच्छ से स्वागत सम्मान कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
नवागत जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती सुनीता नरगावे ने बताया कि मैं पेंशनर्स की समस्याओं और कठिनायों को ले कर सजग हूं और उनके कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति प्रदान करूंगी । सम्मान समारोह में ज़िला पेंशन अधिकारी के साथ सहायक पेंशन अधिकारी श्री आनंद सिटोले भी उपस्थित थे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


