Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

नशे से दूरी है ज़रूरी” नशामुक्ति जन जागृति अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन* 

  • Home
  • मध्य प्रदेश
  • नशे से दूरी है ज़रूरी” नशामुक्ति जन जागृति अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन* 
मध्य प्रदेश
Spread the love

*नशे से दूरी है ज़रूरी” नशामुक्ति जन जागृति अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन*

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाना व्दारा नारकोटिक्स शाखा के माध्यम से पूरे प्रदेश में नशामुक्ति जनजागृति अभियान चलाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। नशे से दूरी है जरूरी जनजागृति अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक इंदौर(ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक, निमाड़ रेंज श्री सिध्दार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश के नेतृत्व में जिला बुरहानपुर में प्रतिदिन जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इस क्रम में दिनांक 25.07.2025 को पुलिस विभाग जिला बुरहानपुर द्वारा निम्न 10 स्थान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए:

 

*महिला बाल विकास के शौर्य दल के सदस्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की सशक्त भागीदारी कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करना एवं हस्ताक्षर अभियान*-

 

1.*थाना कोतवाली परिसर*- बुरहानपुर जिले के थाना कोतवाली परिसर में उपस्थित आंगनवाड़ी एवं महिला बाल विकास कर्मचारियों को थाना प्रभारी कोतवाली श्री सीताराम सोलंकी एवं स्टाफ द्वारा नशे से दूर रहने और नशा करने वालों को भी नशा मुक्त करने के लिये प्रेरित करते हुए व्याख्यान दिया गया। नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा हेल्पलाईन नम्बरों एवं नशा मुक्ति केन्द्रो के बारे में जानकारी दी जाकर साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी कोतवाली श्री सीताराम सोलंकी व्दारा उपस्थित आंगनवाड़ी एवं महिला बाल विकास कर्मचारियों को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई। अभियान संबंधी पेंम्पलेट वितरित किये गये।

 

2.*ग्राम लोधीपुरा थाना गणपतिनाका* – बुरहानपुर जिले के ग्राम लोधीपुरा में थाना प्रभारी गणपतिनाका श्री सुरेश महाले एवं स्टाफ व्दारा नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं ग्रामवासियों को नशे से दूरी है जरूरी अभियान अंतर्गत इस कार्यक्रम में उपस्थित नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो एवं ग्रामवासियों को नशे कुप्रभावों को बताते हुए नशे के विरूद्ध जागरूक किया गया। अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों एवं नशा मुक्ति केन्द्रों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो एवं ग्रामवासियों को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई तथा अभियान से संबंधी पैम्पलेट का वितरण किया गया।

 

3.*शासकीय उर्दु माध्यमिक शाला लालबाग*– जिला बुरहानपुर अंतर्गत शासकीय उर्दू माध्यमिक शाला लालबाग में थाना प्रभारी श्री अमित सिंह जादौन एवं स्टाफ द्वारा व्दारा नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों, छात्र – छात्राओं एवं अध्यापको को नशे से दूरी है जरूरी अभियान अंतर्गत इस कार्यक्रम में उपस्थित नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो, छात्र – छात्राओं एवं अध्यापको को नशे के कुप्रभावों को बताते हुए नशे के विरूद्ध जागरूक किया गया। अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों एवं नशा मुक्ति केन्द्रों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो, छात्र – छात्राओं एवं अध्यापको को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई तथा अभियान से संबंधी पैम्पलेट का वितरण किया गया।

 

4. *शासकीय उर्दु स्कुल शिकारपुरा*- शासकीय उर्दु स्कुल शिकारपुरा में थाना शिकारपुरा से उपनिरीक्षक श्री अलीमुद्दीन एवं स्टाफ द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्र – छात्राओं एवं अध्यापको को नशे से दूरी है जरूरी अभियान अंतर्गत इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्र – छात्राओं एवं अध्यापको को नशे के कुप्रभावों को बताते हुए नशे के विरूद्ध जागरूक किया गया। अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों एवं नशा मुक्ति केन्द्रों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र – छात्राओं एवं अध्यापको को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई तथा अभियान से संबंधी पैम्पलेट का वितरण किया गया।

 

5.*थाना परिसर शाहपुर*- बुरहानपुर जिले के थाना परिसर शाहपुर में थाना प्रभारी शाहपुर श्री अखिलेश मिश्रा एवं स्टाफ व्दारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नशे से दूरी है जरूरी अभियान अंतर्गत इस कार्यक्रम में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नशे के कुप्रभावों को बताते हुए नशे के विरूद्ध जागरूक किया गया। अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों एवं नशा मुक्ति केन्द्रों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई तथा अभियान से संबंधी पैम्पलेट का वितरण किया गया।

 

6.*महाविद्यालयीन जनजातिय गर्ल होस्टल बुरहानपुर*– जिला बुरहानपुर अंतर्गत महाविद्यालयीन जनजातिय गर्ल होस्टल बुरहानपुर में महिला थाना बुरहानपुर से उपनिरीक्षक कविता आर्य एवं स्टाफ द्वारा होस्टल में उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए नशा मुक्ति अभियान नशे से दूरी है जरूरी के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी को नशा मुक्ति से संबंधित व्याख्यान देकर छात्राओं एवं शिक्षकों को स्वयं भी नशे से दूर रहने और नशे में लिप्त लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गई। उपनिरीक्षक कविता आर्य व्दारा उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्राओं को नशा मुक्ति से संबंधित शपथ दिलाई गई। अभियान संबंधी पैम्पलेट का वितरण किया गया।

 

7.*जिनियस पब्लिक स्कुल तुकईथड़* – जिनियस पब्लिक स्कुल तुकईथड़ में थाना प्रभारी खकनार श्री अभिषेक जाधव एवं स्टाफ द्वारा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए नशा मुक्ति अभियान नशे से दूरी है जरूरी के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी को नशा मुक्ति से संबंधित व्याख्यान देकर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को स्वयं भी नशे से दूर रहने और नशे में लिप्त लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गई। छात्र – छात्राओं द्वारा रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिताएं में भाग लिया गया। अभियान के तहत छात्र – छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगोली एवं पेंटिग बनायी गई तथा छात्र – छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति संबंधित रेली निकाली गयी। हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी खकनार व्दारा उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्रों को नशा मुक्ति से संबंधित शपथ दिलाई गई तथा अभियान से संबंधी पैम्पलेट का वितरण किया गया।

 

8.*बुरहानपुर टेक्सटाईल फेक्ट्री एवं ग्राम बोरी में*- बुरहानपुर टेक्सटाईल फेक्ट्री एवं ग्राम बोरी में में थाना प्रभारी निम्बोला श्री राहुल काम्बले व्दारा फेक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों एवं ग्राम बोरी के ग्रामवासियों को नशे से दूरी है जरूरी अभियान अंतर्गत इस कार्यक्रम में उपस्थित फेक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों एवं ग्राम बोरी के ग्रामवासियों को नशे के कुप्रभावों को बताते हुए नशे के विरूद्ध जागरूक किया गया। विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों एवं नशा मुक्ति केन्द्रों के बारे में विस्तार से बताया गया। थाना परिसर में उपस्थित फेक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों एवं ग्राम बोरी के ग्रामवासियों को को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई तथा अभियान से संबंधी पैम्पलेट का वितरण किया गया।

 

9.*स्टेडियम ग्राउण्ड नेपानगर एवं बस स्टेण्ड नेपानगर*– स्टेडियम ग्राउण्ड नेपानगर एवं बस स्टेण्ड नेपानगर में थाना प्रभारी मोहतरमा ज्ञानु जायसवाल एवं स्टाफ द्वारा ग्रामवासियों एवं यात्रीगण को नशा मुक्ति अभियान नशे से दूरी है जरूरी के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी को नशा मुक्ति से संबंधित व्याख्यान देकर उपस्थित ग्रामवासियों एवं यात्रीगण को स्वयं भी नशे से दूर रहने और नशे में लिप्त लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गई एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों एवं यात्रीगण को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई । अभियान से संबंधी पैम्पलेट का वितरण किया गया।

 

10.*नावरा बाज़ार*– थाना नेपानगर अंतर्गत चौकी नावरा के नावरा बाजार में नावरा चौकी प्रभारी श्री हेमेन्द्र सिंह चौहान एवं स्टाफ द्वारा ग्रामवासियों को नशे से दूरी है जरूरी अभियान अंतर्गत इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों को नशे के कुप्रभावों को बताते हुए नशे के विरूद्ध जागरूक किया गया। हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों एवं नशा मुक्ति केन्द्रों के बारे में विस्तार से बताया गया। चौकी परिसर में उपस्थित ग्रामवासियों को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई तथा अभियान से संबंधी पैम्पलेट का वितरण किया गया।

 

11.*बस स्टेण्ड धुलकोट*– थाना निम्बोला अंतर्गत चौकी धुलकोट के बस स्टेण्ड पर चौकी प्रभारी श्री कमल मोरे एवं स्टाफ द्वारा ग्रामवासियों को नशे से दूरी है जरूरी अभियान अंतर्गत बस स्टेण्ड पर उपस्थित ग्रामवासियों को नशे के कुप्रभावों को बताते हुए नशे के विरूद्ध जागरूक किया गया। हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों एवं नशा मुक्ति केन्द्रों के बारे में विस्तार से बताया गया। बस स्टेण्ड पर उपस्थित ग्रामवासियों को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई तथा अभियान से संबंधी पैम्पलेट का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *