जयस संगठन ने दिया ज्ञापन 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद भीमपुर एवं चौकी प्रभारी भीमपुर को दिया गया ।
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस भीमपुर मुख्यालय पर बड़े ही धूमधाम से प्रति वर्ष मनाया जाता है इस वर्ष भी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर समस्त सामाजिक संगठनों द्वारा विचार विमर्श कर रूप रेखा तैयार किया जाना है इसीलिए आप सभी संगठन के पदाधिकारी से निवेदन किया गया है कि आप अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना विचार रखें ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहे सके सभी क्षेत्रवासी को सादर आमंत्रित आप सभी को उपस्थित होना अनिवार्य है।
व्यापम देने वाले पदाधिकारी इंद्रकुमार उईके ब्लॉक अध्यक्ष जयस,मुन्ना उईके जयस, प्रेमलाल कमरे जयस भीमपुर आदि उपस्थित रहे।
समय – 10:00 सुबह बजे
दिन – मंगलवार
दिनांक 01/07/2025
स्थान – मंगल भवन भीमपुर जिला बैतूल

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

