*सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रयासों से बुरहानपुर को एक और ट्रेन की मिली सौगात*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) खंडवा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रयासों से एवं क्षेत्रवासियों की मांग पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के द्वारा दिनांक 17 जुलाई 2025 को भेजे गए पत्र के अनुक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में “काचीगुड़ा (हैदराबाद) से भगत की कोठी (जोधपुर)” के मध्य प्रतिदिन चलने वाली नई ट्रेन की सौगात बुरहानपुर को प्राप्त हुई है। इस ट्रेन का विधिवत शेड्यूल रेल मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है।
नई ट्रेन सेवा की शुरुआत – 19 जुलाई 2025 से मार्ग: काचीगुड़ा – नांदेड – पूर्णा – वाशिम – अकोला – मलकापुर- बुरहानपुर- खंडवा – इटारसी – भोपाल – उज्जैन – रतलाम – चित्तौड़गढ़ – भीलवाड़ा – नसीराबाद – अजमेर – ब्यावर – पाली मारवाड़ – जोधपुर
इस नई ट्रेन का बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने हेतु अनुमति प्रदान करने के लिए खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का आत्मीय आभार व्यक्त किया है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699
