*किठावर-संगीपुर मार्ग पर आंधी तूफान में गिरा पेड़, बाइक सवार युवक घायल।*
उन्ना न्यूज़ प्रतापगढ़
सुजीत कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़। जनपद में आज सुबह से ही तेज आंधी-तूफान ने स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।
अंतू थाना क्षेत्र के किठावर-संगीपुर मार्ग पर अचानक तेज हवा के झोंकों से सड़क किनारे खड़ा विशालकाय पेड़ जड़ों समेत उखड़कर सड़क पर गिर पड़ा।
इस दौरान सड़क से गुजर रहा एक बाइक सवार युवक उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया, दुर्घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल देर न करते हुए घायल युवक को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी संडवा चंद्रिका भेजा गया।
सूचना मिलते ही कल्याणपुर मौराहा के प्रधान पति जीतेंद्र तिवारी मौके पर पहुँचें और उक्त घटना की सूचना स्थानीय थाना और वन विभाग को दी।
सड़क मार्ग पर पेड़ गिरने से किठावर-संगीपुर मार्ग पर वाहनों का आना जाना पूरी तरह से बाधित हो गया है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699
