Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक मनाए जाने वाले “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान का शुभारंभ*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक मनाए जाने वाले “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान का शुभारंभ*
बुरहानपुर
Spread the love

*दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक मनाए जाने वाले “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान का शुभारंभ*

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाना द्वारा नारकोटिक्स शाखा के माध्यम से पुरे प्रदेश में प्रारंभ किए जा रहे नशामुक्ति जनजागृति अभियान : नशे से दूरी है ज़रूरी में पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग के निर्देशन में जिला बुरहानपुर में अभियान की विस्तारपूर्वक जानकारी देने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर व्दारा पुलिस कन्ट्रोल रूम बुरहानपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।

 

पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर व्दारा बताया गया कि पुलिस मुख्यालय व्दारा नशामुक्ति जनजागृति अभियान नशे से दूरी है ज़रूरी दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। मध्यप्रदेश में नशीले पदार्थो के बढते उपयोग ने समाज के लिए एक गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है जिससे युवा पीढी का भविष्य खतरे में पड़ रहा है। यह प्रवृत्ति न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती है बल्कि अपराधों को भी बढावा देती है। इस समस्या से निपटने और समाज में नशीले पदार्थों की मांग को कम करने के लिये एक व्यापक प्रदेश व्यापी जन जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता को महसूस करते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य समाज के लिये हर वर्ग को ड्रग्स के गंभीर दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना है। उक्त अभियान को शासन के अन्य विभागों, ग्राम एवं नगर सुरक्षा समितियों, गैर सरकारी संगठनों, अन्य संस्थाओं और मीडिया का सहयोग लिया जाएगा। नशा न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे समाज के विकास में बाधक है, जिसे रोकने के लिये सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। पुलिस प्रशासन जनसहयोग से इस सामाजिक बुराई के विरूद्ध दृढ़ संकल्पित है। पुलिस अधीक्षक व्दारा अभियान के दौरान दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई तक पुलिस मुख्यालय व्दारा तैयार की गई कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार पूरे जिले में नुक्कड़ नाटक, व्याख्यान, रैली, सार्वजनिक स्थानों पर बैनर, पोस्टर, पंपलेट वितरण के माध्यम से प्रचार प्रसार, मोटिवेशनल टॉक, वीडियो क्लिप्स, शॉर्ट फिल्म्स, नशे के विरुद्ध सार्वजनिक स्थानों पर मानव श्रृंखला निर्मित कर, प्रिंट और डिजिटल मीडिया के माध्यम से प्रचार, वीडियो स्क्रीनिंग, नगर निगम के सफाई वाहनों के माध्यम से संदेश प्रसारण, चित्रकला, निबंध, पेंटिंग, स्लोगन, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता एवं शपथ दिलाए जाने के कार्यक्रम किये जाने की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक व्दारा इस अभियान के तहत जनसामान्य को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, वेब पोर्टल प्रचार,ई-शपथ के भी संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश, महिला सुरक्षा शाखा उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रीतमसिंह ठाकुर, रक्षित निरीक्षक श्री सुनील कुमार दीक्षित एवं निरीक्षक श्री विक्रम चौहान उपस्थित रहे।

 

*थाना गणपतिनाका* व्दारा बुरहानपुर के सेंट टेरेसा स्कूल में नशा के प्रति जन-जागरूकता संबंधी व्याख्यान का कार्यक्रम करके छात्रों को हेल्प लाईन नम्बरों की जानकारी दी गई, पैम्पलेट वितरण किया गया एवं नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई।

 

*थाना शाहपुर* व्दारा सांदीपनी स्कूल, सीएम राईज स्कूल में नशा मुक्ति जागरूकता संबंधी व्याख्यान कार्यक्रम रखा गया, पैम्पलेट वितरण किया गया एवं हेल्पलाईन नम्बरों की जानकारी दी गई। सभी छात्रों को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई तथा स्कूल के छात्रों के साथ स्कूल प्रांगण से अभियान से संबंधित पोस्टरो व बैनरों सहित अस्पताल रोड़, शिवाजी मार्ग, बस स्टेंड होते हुए जागरूकता रैली निकाली गई।

 

*थाना निम्बोला* व्दारा शासकीय विद्यालय निम्बोला के छात्रों के समक्ष जागरूकता संबंधी व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, पैम्पलेट वितरण किया गया एवं छात्रों को शपथ दिलाई गई। शासकीय विद्यालय के छात्रों के साथ पोस्टर-बैनर को लेकर निम्बोला में जागरूकता रैली निकाली गई।

 

*थाना नेपानगर* व्दारा सिटीजन स्कूल नेपानगर के छात्रों, स्टाफ एवं ग्राम नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ नेपानगर में अभियान से संबंधी पोस्टर व बैनरों के साथ नशा मुक्ति जन जागरुकता संबंधी रैली निकाली गई तथा पेम्पलेट का वितरण किया गया। समस्त छात्रों एवं उपस्थित जनसमुदाय को अम्बेडकर चौराहे पर नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई गई।

 

*थाना खकनार* व्दारा साई बाबा पब्लिक स्कूल में उपस्थित छात्रों के समक्ष नशा मुक्ति संबंधी व्याख्यान कार्यक्रम रखा गया जिसमें बच्चों व्दारा नशा मुक्ति संबंधी नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों एवं स्टाफ को नशा मुक्ति संबधी शपथ दिलाई गई एवं पेम्पलेटों का वितरण किया गया।

 

बुरहानपुर नगर में वृहत स्तर में जागरूकता रैली का आयोजन दिनांक 15.07.2025 को प्रस्तावित था परन्तु बुरहानपुर बंद का आव्हान होने से रैली का कार्यक्रम स्थगित कर दिनांक 16.07.2025 को प्रस्तावित किया गया है जिसमें नगर के सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्रो, एनसीसी, स्काउट गाईड, शांति समिति, नगर रक्षा समिति, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओँ एवं जनप्रतिनिधियों शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *