*खकनार पुलिस व्दारा आर्म्स एक्ट मे फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया*
*आरोपी जागन के विरूद्ध पूर्व में थाना बडवाह जिला खरगोन में अपराध क्रमांक 386/2018 धारा 120 बी, 224,511 भादवि का पंजीबद्ध*
*आरोपी के कब्जे से थाना खकनार के अपराध में 01 देशी पिस्टल की जप्त*
*थाना खकनार के अपराध 267/2025 धारा 25(1-B)(a) में आरोपी जागन पिता जौरावर सिकलीकर उम्र 34 साल निवासी पाचौरी का घटना दिनांक 03/06/25 से फरार चल रहा था*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) पुलिस कप्तान बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा दिये गये निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में दिनांक 13/07/2027 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी जागन पांगरी फाटे पर खड़ा है। सूचना पर सउनि कुबेरसिंह जाठव को टीम के साथ पांगरी फ़ाटा पहुँचे, जहां आरोपी जागन पिता जौरावर खड़ा दिखा, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा जिसे हमराह फोर्स के व्दारा पकड़ा व अपराध क्र 267/2025 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट के संबंध में पुछताछ करते उक्त प्रकरण के आरोपियो को पिस्टल देना बताया । आरोपी व्दारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी से उक्त अपराध के संबंध में मेमोरेंडम लिया गया जिसमें आरोपी ने अन्य 01 पिस्टल साई बाबा स्कूल के पीछे जंगल में छिपाकर कर रखना बताया । आरोपी को साथ लेकर जंगल से 01 अवैध पिस्टल बरामद की गई ।
अपराध क्र 267/2025 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट में दिनांक 03/06/2025 को आरोपी राहुल पिता प्रकाश जाधव जाति राजपुत उम्र 26 वर्ष निवासी धनगर वाडा मुक्तईनगर जिला जलगांव महाराष्ट्र , सिद्धार्थ पिता संतोष भालेराव जाति बौध्द उम्र 24 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर मुक्तईनगर जिला जलगांव महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया था । जिनके कब्जे से 03 अवैध हस्त निर्मित पिस्टल जप्त की गई थी जिनके व्दारा उक्त पिस्टल आरोपी जागन व्दारा देना बताया था ।
*आरोपी*
*जागन पिता जौरावर सिकलीकर उम्र 34 साल निवासी पाचौरी*
*जप्त समाग्री*
*01 अवैध देशी पिस्टिल किमती 15000/*
*महत्वपूर्ण भूमिका*
निरीक्षक अभिषेक जाधव, सउनि कुबेरसिंह जाठव, प्रआर सतीष सुर्यवंशी, मनीष भटुरे, आरक्षक विजेन्द्र देवल्य, जितेन्द्र चौहान, मंगल पालवी एवं सायबर सेल आर दुर्गेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

