Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

“पीसीडब्ल्यूजे के फाउंडर एड.डॉ.श्री खालिद कैस हुए बिलासपुर में सम्मानित,जाकीर कि कलम”

  • Home
  • बैतूल
  • “पीसीडब्ल्यूजे के फाउंडर एड.डॉ.श्री खालिद कैस हुए बिलासपुर में सम्मानित,जाकीर कि कलम”
बैतूल
Spread the love

“पीसीडब्ल्यूजे के फाउंडर एड.डॉ.श्री खालिद कैस हुए बिलासपुर में सम्मानित,जाकीर कि कलम”

“प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी द्वारा किया गया, एड.डाॅ. सैयद खालिद क़ैस भोपाल का सम्मान”

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ का हृदय स्थल बिलासपुर को कहना गलत नही होंगा। चुके बिलासपुर एक ऐसा शहर है, जहां राजसी मंदिरों के साथ शांत झीलों और घने जंगलों का वास है। वही बिलासपुर जिला कई तरह की विशेषताओं से परिपूर्ण हैं। जैसे चावल की गुणवत्ता की बात करें या कोसा उद्योग की या फिर सांस्कृतिक पृष्ठभूमि प्रसिद्दी की, चुके बिलासपुर में भारत का तीसरा सबसे स्वच्छ और चौथा सबसे लंबा रेलवे स्टेशन है। रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी होने के पश्चात भी बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय पर प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी राष्ट्रीय समिति बिलासपुर द्वारा दीपावली पर्व एवं छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष के अवसर पर सम्मान विचार एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन संस्कार भवन में किया गया। उक्त पुण्य अवसर पर प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट संस्थापक अध्यक्ष एड.डाॅ. सैयद खालिद क़ैस भोपाल को अतिथियों द्वारा शाल व श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान विचार एवं काव्य गोष्ठी के अवसर पर डाॅ राघवेन्द्र कुमार दुबे, रेणु वाजपेयी, श्री राजेश सोनार ने अपनी काव्य कृति भेंट की, वहीं डाॅ गजेन्द्र तिवारी, शीतल प्रसाद पाटनवार, ध्रुव देवांगन ने माला भेंट कर सम्मानित किया। यह आयोजन डाॅ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार के मुख्य आतिथ्य वं श्री रमेश चन्द्र श्रीवास्तव आई एस एस की अध्यक्षता एवं डाॅ सैयद खालिद क़ैस भोपाल एवं डाॅ राघवेन्द्र कुमार दुबे के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यकर्म में सर्व प्रथम सरस्वती वंदना की प्रस्तुति रेणु वाजपेयी नलिन ने स्वागत गान की प्रस्तुति के साथ ही राजेश सोनार ने और छत्तीसगढ़ वंदना की संगीत मय प्रस्तुति सुप्रसिद्ध गीतकार राम निहोरा राजपूत ने किया। त्तपश्चात स्वागत भाषण में डाॅ बजरंगबली शर्मा ने प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए समस्त जनों को दीपावली एवं छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी। वहीं डाॅ विवेक तिवारी ने छत्तीसगढ़ीयों को आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु सार्थक प्रयास किए जाने की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष की बधाई दी। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डाॅ विनय कुमार पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा अतिथि सत्कार की रही है, और उसका निर्वहन अभी भी किया जाता है, इसी क्रम में आज हम सभी को खुशी हो रही है कि आज हम सभी प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ सैयद खालिद क़ैस का सम्मान कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा यहाँ की साहित्यिक परंपराओ की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बिलासपुर एवं अंचल के युवा, वरिष्ठ साहित्यकार और महिला साहित्यकार सभी साहित्य सृजन कर रहे हैं। सम्मान विचार एवं काव्य गोष्ठी कार्यकर्म में अभिनंदित डाॅ सैयद खालिद क़ैस ने सम्मान के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पूरे देश में स्वच्छ एवं निर्भिक पत्रकारिता तथा पत्रकारों की सुरक्षा एवं अधिकारों के लिए अभियान चला रहा है। एड.डाॅ.सैयद खालिद क़ैस ने प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी के आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी साहित्यकारों से सहयोग की अपील की है। प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ राघवेन्द्र कुमार दुबे ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भोपाल से पधारे सुप्रसिद्ध साहित्यकार समाजसेवी और प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स डाॅ सैयद खालिद क़ैस का साहित्यिक परिचय दिया। अध्यक्षीय उदबोधन में श्री रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए समस्त जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी में सनत तिवारी, डाॅ विवेक तिवारी, शत्रुघन जैसवानी, रेणु वाजपेयी नलिन, आशीष श्रीवास, राम निहोरा राजपूत, डाॅ राघवेन्द्र कुमार दुबे, डाॅ बजरंगबली शर्मा, शीतल प्रसाद पाटनवार, राजेश सोनार, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, विष्णु कुमार तिवारी, शहाब मलिक, डाॅ गजेन्द्र तिवारी, ध्रुव देवांगन ने दीपावली एवं छत्तीसगढ़ पर केन्द्रित कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन श्री शत्रुघन जैसवानी ने एवं आभार प्रदर्शन आशीष श्रीवास ने किया। इस अवसर पर प्रयास प्रकाशन साहित्य अकादमी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *