Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े ने की मांग: आरएसएस संस्था को बैन (प्रतिबंधित)किया जाए*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े ने की मांग: आरएसएस संस्था को बैन (प्रतिबंधित)किया जाए*
बुरहानपुर
Spread the love

*भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े ने की मांग: आरएसएस संस्था को बैन (प्रतिबंधित)किया जाए*

*एससी एसटी ओबीसी के युवाओं का भविष्य खराब कर रही है आरएसएस*

 

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) शाहपुर थाना अंतर्गत इच्छापुर में हुए विवाद के चलते हुए मंगलवार को भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े समाज जनों के साथ कलेक्टर बुरहानपुर द्वारा आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने जनसुनवाई के अंतर्गत आरोपित किया कि थानेदार द्वारा एक तरफा कार्रवाई करके नाबालिक बच्चों का भविष्य खराब करने का प्रयास किया गया है और यह पूरी सोची समझी साज़िश की गई है। भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े द्वारा बताया गया कि घटना से पहले एक व्यक्ति द्वारा भारत भारत डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी की गई थी जिसके चलते हुए समाज जनों ने बड़ा दिल करके उसके माफी मांगने पर उसे माफ कर दिया था।उसी का बदला लेने के लिए नेताओं द्वारा एक योजना रची गई, बिना परमिशन के शासकीय स्कूल में रात को जबरन झंडा बैनर लगाकर शोर शराबा किया जा रहा था। इसी के चलते स्थानीय लोगों को यह दिखा तो उन्होंने उन्हें शासकीय संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाएं ऐसा आग्रह किया तो उन्होंने उल्टा इन पर हमला बोल दिया जिसमें महिलाएं बच्चे भी घायल थे, यह मामला गांव तक सीमित था। बौद्ध समाज के लोगों ने इसको महत्व नहीं दिया और कोई कानूनी कार्रवाई करना उचित नहीं समझा, क्योंकि वह भी बच्चे एससी एसटी ओबीसी के थे और उनका भविष्य खराब हो सकता था, परंतु दूसरे पक्ष ने नेताओं के कहने पर नाबालिग़ और बालिक बच्चों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया। इसी के चलते हुए मंगलवार को आयोजित कलेक्टर बुरहानपुर की जनसुनवाई में समाज जन ने एक तरफा कार्रवाई पर विरोध दर्ज किया और आरएसएस को प्रतिबंध करने की मांग की । जिले का माहौल खराब करने वाले ऐसे संगठन को बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इसमें भी पूरे एससी एसटी ओबीसी के युवा साथी है, जिनका भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है और राजनेताओं के बच्चे पढ़ने बाहर जा रहे हैं और इन्हें दंगा करने में लगाया जा रहा है ऐसी संस्था पर पूरी तरह बैन लगना चाहिए। जल्दी कार्यवाही नहीं हुई तो बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

*आरएसएस पर तीन बार प्रतिबंध लगा है:* सबसे पहले 4 फरवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या के बाद, दूसरा 1975-77 में आपातकाल के दौरान, और तीसरा 2000 के दशक के आसपास कुछ समय के लिए। 1948 के प्रतिबंध को 12 जुलाई 1949 को हटाया गया था, जबकि आपातकाल के दौरान लगे प्रतिबंध को 1977 में आपातकाल समाप्त होने के बाद हटा दिया गया था।

इस संस्था को बार-बार बंद चालू करने का उद्देश्य देश का भविष्य को खराब करना है इस पूरे देश से प्रतिबंध होना अति आवश्यक हो गया है। इस अवसर पर विजय मेढ़े विजय सालवे, रमाजन तड़वी, अरविंद भालेराव,गौतम मेढे,राजू मेढे, प्रवीण मेढे,विलास वाघ,प्रमोद वाघ, बाबूराव तायडे,नामदेव मेढे,संतोष वाघ, देवानंद सरसैदे,शरद रायपुर,दिलीप वाघ,सीताराम वाई,मीना बाई करोले,विद्या मेढे,जितेंद्र वाघ, ज्योति,सुनीता तायडे,रेखा वाघ,ललिता वाघ,नंदा बाई वाघ,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *