Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर का पदभार ग्रहण समारोह संपन्न हुआ* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) जिला अधिवक्ता संघ

  • Home
  • बुरहानपुर
  • जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर का पदभार ग्रहण समारोह संपन्न हुआ* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) जिला अधिवक्ता संघ
बुरहानपुर
Spread the love

*जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर का पदभार ग्रहण समारोह संपन्न हुआ* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों के निर्वाचन के पश्चात 20 दिन के लंबे इंतेज़ार के बाद पद भार ग्रहण समारोह का आयोजन सोमवार 03 नवंबर 2025 को एक गरिमामय कार्यक्रम में बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं सीनियर एडवोकेट और नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण जी वाघ के गुरु श्री मोहनलाल प्रजापति सहित समस्त अधिवक्ताओं की गरिमामय उपस्थित में पारिवारिक माहौल में संपन्न हुआ। जिसमें पुरानी कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता जनाब युनूस पटेल ने नयी कार्यकारिणी के अध्यक्ष सत्यनारायण वाघ सहित समस्त पदाधिकारी और सदस्यों का आत्मियता और गर्मजोशी से पुर तपाक इस्तक़बाल और स्वागत किया । बड़ी सहजता से कार्य प्रभार का आदान प्रदान हुआ। चुनाव अधिकारियों में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं निर्वाचन अधिकारी खलील अहमद अंसारी अशरफी एवं उनकी टीम में एडवोकेट वी पी शाह का निष्पक्ष चुनाव संम्पन्न कराने के लिए शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय भाषण में निवृत्त अध्यक्ष एडवोकेट युनूस पटेल द्वारा अपने कार्यकाल में हासिल की गई उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री सत्यनारायण वाघ ने भी चुनावी कड़वाहट को भुलाकर एकमत होकर साथ चलने का हर सदस्य से आव्हान किया और अधिवक्ता संघ की उन्नति के लिए हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन दिया। उक्त कार्यक्रम बहुत ही परिवारिक माहौल में, एकता की मिसाल क़ायम करते हुए स्वल्पाहार एवं चाय की चुस्कियों बीच सम्पन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अधिवक्ता संघ, बुरहानपुर में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गरिमामय पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बुरहानपुर भावसार समाज की पूरे देश में ख्याति प्राप्त शख्सियत, ओजस्वी वक्ता,वरिष्ठ अधिवक्ता श्री भावसार संतोष देवताले जी को अधिवक्ता संघ के साथियों ने दूसरी बार सचिव पद पर चुना, बुरहानपुर अधिवक्ता संघ में यह पहली बार ऐतिहासिक रुप से रिकार्डेड हुवा है कि निरंतर पहली व दूसरी बार सचिव पद पर श्री संतोष देवताले ने निर्वाचित होकर पदभार ग्रहण किया‌। वहीं यह भी अपने आप में एक इतिहास है कि वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीसत्यनारायण वाघ जी इतनी कम उम्र में अध्यक्ष के रुप में निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष श्री विजय मेढे जी, सह सचिव पद हेतु युवा अधिवक्ता श्री निखिल खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम शाह, लायब्रेरियन श्री सुरेश लोंढे व वरिष्ठ, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पदाधिकारियों ने नवीन दायित्व का पदभार ग्रहण किया। ज़िला न्यायालय बुरहानपुर में चल रही चर्चाओं के अनुसार निर्वाचित अध्यक्ष श्री सत्यनारायण वाघ को विजयश्री दिलाने में एडवोकेट उबेद शेख और एडवोकेट जहीरूद्दीन शेख का महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *