*जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर का पदभार ग्रहण समारोह संपन्न हुआ* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों के निर्वाचन के पश्चात 20 दिन के लंबे इंतेज़ार के बाद पद भार ग्रहण समारोह का आयोजन सोमवार 03 नवंबर 2025 को एक गरिमामय कार्यक्रम में बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं सीनियर एडवोकेट और नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण जी वाघ के गुरु श्री मोहनलाल प्रजापति सहित समस्त अधिवक्ताओं की गरिमामय उपस्थित में पारिवारिक माहौल में संपन्न हुआ। जिसमें पुरानी कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता जनाब युनूस पटेल ने नयी कार्यकारिणी के अध्यक्ष सत्यनारायण वाघ सहित समस्त पदाधिकारी और सदस्यों का आत्मियता और गर्मजोशी से पुर तपाक इस्तक़बाल और स्वागत किया । बड़ी सहजता से कार्य प्रभार का आदान प्रदान हुआ। चुनाव अधिकारियों में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं निर्वाचन अधिकारी खलील अहमद अंसारी अशरफी एवं उनकी टीम में एडवोकेट वी पी शाह का निष्पक्ष चुनाव संम्पन्न कराने के लिए शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय भाषण में निवृत्त अध्यक्ष एडवोकेट युनूस पटेल द्वारा अपने कार्यकाल में हासिल की गई उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री सत्यनारायण वाघ ने भी चुनावी कड़वाहट को भुलाकर एकमत होकर साथ चलने का हर सदस्य से आव्हान किया और अधिवक्ता संघ की उन्नति के लिए हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन दिया। उक्त कार्यक्रम बहुत ही परिवारिक माहौल में, एकता की मिसाल क़ायम करते हुए स्वल्पाहार एवं चाय की चुस्कियों बीच सम्पन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अधिवक्ता संघ, बुरहानपुर में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गरिमामय पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बुरहानपुर भावसार समाज की पूरे देश में ख्याति प्राप्त शख्सियत, ओजस्वी वक्ता,वरिष्ठ अधिवक्ता श्री भावसार संतोष देवताले जी को अधिवक्ता संघ के साथियों ने दूसरी बार सचिव पद पर चुना, बुरहानपुर अधिवक्ता संघ में यह पहली बार ऐतिहासिक रुप से रिकार्डेड हुवा है कि निरंतर पहली व दूसरी बार सचिव पद पर श्री संतोष देवताले ने निर्वाचित होकर पदभार ग्रहण किया। वहीं यह भी अपने आप में एक इतिहास है कि वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीसत्यनारायण वाघ जी इतनी कम उम्र में अध्यक्ष के रुप में निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष श्री विजय मेढे जी, सह सचिव पद हेतु युवा अधिवक्ता श्री निखिल खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम शाह, लायब्रेरियन श्री सुरेश लोंढे व वरिष्ठ, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पदाधिकारियों ने नवीन दायित्व का पदभार ग्रहण किया। ज़िला न्यायालय बुरहानपुर में चल रही चर्चाओं के अनुसार निर्वाचित अध्यक्ष श्री सत्यनारायण वाघ को विजयश्री दिलाने में एडवोकेट उबेद शेख और एडवोकेट जहीरूद्दीन शेख का महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


