Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

*शहर के मध्य शौकत मैदान के पास सरदार पैथोलॉजी का शुभारंभ संपन्न* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)बुरहानपुर के दिग्गज कांग्रेसी नेता, कांग्रेस पार्षद,वरिष्ठ अधिवक्ता, मोमिन जमात

  • Home
  • बुरहानपुर
  • *शहर के मध्य शौकत मैदान के पास सरदार पैथोलॉजी का शुभारंभ संपन्न* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)बुरहानपुर के दिग्गज कांग्रेसी नेता, कांग्रेस पार्षद,वरिष्ठ अधिवक्ता, मोमिन जमात
बुरहानपुर
Spread the love

*शहर के मध्य शौकत मैदान के पास सरदार पैथोलॉजी का शुभारंभ संपन्न* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)बुरहानपुर के दिग्गज कांग्रेसी नेता, कांग्रेस पार्षद,वरिष्ठ अधिवक्ता, मोमिन जमात बुरहानपुर के सेक्रेटरी एडवोकेट उबैद उल्लाह सरदार मुतीअ उल्लाह @ एडवोकेट उबैद शेख के चश्मे चिराग़ उसेदुल हक़ अंसारी (BMLT) के माध्यम से शहर वासियों की सुविधा हेतु एक आधुनिक पैथोलॉजी लैब की स्थापना की गई है, जिसका शुभारंभ शहर के मशहूर व मारूफ इस्लामिक स्कॉलर, सुन्नी धार्मिक विद्वान एवं मस्जिद शनवारा गेट बुरहानपुर के खतीब व ईमाम हज़रत अल्लामा मौलाना कलीम अशरफ़ अशरफी के दस्ते मुबारक से शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 को एक सादे समारोह में शौकत मैदान,किंग टेलर के सामने संपन्न हुआ। है। शहर के मध्य क्षेत्र में इस पैथोलॉजी की स्थापना होने से शहर वासियों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों में मुख्य रूप से मोमिन जमात बुरहानपुर के सरपरस्त अलहाज आरिफ़ अंसारी अलीग, मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम अंसारी पापा सेठ, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महासचिव अजय सिंह रघुवंशी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अकील, डॉक्टर सलाहुद्दीन, डॉक्टर इमरान,डॉक्टर जावेद खान, डॉक्टर कैसर अंसारी, डॉक्टर शौकत अंसारी, युनानी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एजाज़ अनवर अंसारी सहित अनेक चिकित्सक, मोमिन जमात बुरहानपुर के सरपंच हज़रात, सरदारान ए मोमिन जमात सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचकर एडवोकेट उबैद शेख और सरदार पैथोलॉजी के संचालक उसेदुल हक़ अंसारी को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की, और अपनी नेक दुआओं से नवाज़ा । बता दें कि इस फर्म का नाम एडवोकेट उबेद शेख ने अपने पिताश्री के नाम समर्पित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *