*शहर के मध्य शौकत मैदान के पास सरदार पैथोलॉजी का शुभारंभ संपन्न* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)बुरहानपुर के दिग्गज कांग्रेसी नेता, कांग्रेस पार्षद,वरिष्ठ अधिवक्ता, मोमिन जमात बुरहानपुर के सेक्रेटरी एडवोकेट उबैद उल्लाह सरदार मुतीअ उल्लाह @ एडवोकेट उबैद शेख के चश्मे चिराग़ उसेदुल हक़ अंसारी (BMLT) के माध्यम से शहर वासियों की सुविधा हेतु एक आधुनिक पैथोलॉजी लैब की स्थापना की गई है, जिसका शुभारंभ शहर के मशहूर व मारूफ इस्लामिक स्कॉलर, सुन्नी धार्मिक विद्वान एवं मस्जिद शनवारा गेट बुरहानपुर के खतीब व ईमाम हज़रत अल्लामा मौलाना कलीम अशरफ़ अशरफी के दस्ते मुबारक से शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 को एक सादे समारोह में शौकत मैदान,किंग टेलर के सामने संपन्न हुआ। है। शहर के मध्य क्षेत्र में इस पैथोलॉजी की स्थापना होने से शहर वासियों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों में मुख्य रूप से मोमिन जमात बुरहानपुर के सरपरस्त अलहाज आरिफ़ अंसारी अलीग, मोमिन जमाअत बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम अंसारी पापा सेठ, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महासचिव अजय सिंह रघुवंशी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अकील, डॉक्टर सलाहुद्दीन, डॉक्टर इमरान,डॉक्टर जावेद खान, डॉक्टर कैसर अंसारी, डॉक्टर शौकत अंसारी, युनानी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एजाज़ अनवर अंसारी सहित अनेक चिकित्सक, मोमिन जमात बुरहानपुर के सरपंच हज़रात, सरदारान ए मोमिन जमात सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचकर एडवोकेट उबैद शेख और सरदार पैथोलॉजी के संचालक उसेदुल हक़ अंसारी को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की, और अपनी नेक दुआओं से नवाज़ा । बता दें कि इस फर्म का नाम एडवोकेट उबेद शेख ने अपने पिताश्री के नाम समर्पित किया है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


