*लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती एकता दिवस के अवसर पर रन फार यूनिटी कार्यक्रम जिला एवं थाना स्तर पर आयोजित किए गए।*
*रन फॉर यूनिटी दौड़ विजय रहे प्रतिभागियों को मेडल से सम्मानित किया गया।*
*रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य एकता, अखंडता और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देना तथा स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है।*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) दिनांक 31/10/2025 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती एकता दिवस के अवसर पर रन फार यूनिटी दौड़ का कार्यक्रम जिला एवं थाना स्तर पर आयोजित किए गए।
पुलिस मुख्यालय, भोपाल के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर, शपथ कार्यक्रम, रन फार यूनिटी एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसे खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल,कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।जो सिंधी बस्ती चौराहे से प्रारंभ होकर लालबाग सागर टावर पर संपन्न हुई कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, स्कूली विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधि, ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्य एवं पुलिस बल ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रन फॉर यूनिटी दौड़ विजय रहे पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल से सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को स्मरण करते हुए उपस्थित सभी जनों ने राष्ट्रीयएकता,अखंडता एवं देशभक्ति के प्रति संकल्प लिया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश, एडीएम श्री वीरसिंह चौहान, एसडीएम श्री अजमेर सिंह गौड़, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, डीएसपी महिला शाखा श्री प्रीतम सिंह ठाकुर,थाना प्रभारी कोतवाली, शिकारपुरा, गणपति नाका, लालबाग, यातायात, सहित अधिकारी कर्मचारी,जनप्रतिनिधि, नगर सुरक्षा समिति सदस्य, टीचर स्टाफ एवं बच्चे सहित हर वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


