Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

जनपद प्रतापगढ़ के किसानों की कई एक जन समस्या को लेकर जैसे डी ए पी खाद की कालाबाजारी छुट्टा आवारा पशुओं की

  • Home
  • उत्तर प्रदेश
  • जनपद प्रतापगढ़ के किसानों की कई एक जन समस्या को लेकर जैसे डी ए पी खाद की कालाबाजारी छुट्टा आवारा पशुओं की
उत्तर प्रदेश
Spread the love

जनपद प्रतापगढ़ के किसानों की कई एक जन समस्या को लेकर जैसे डी ए पी खाद की कालाबाजारी छुट्टा आवारा पशुओं की भरमार झोलाछाप पशु डॉक्टर सी एस सी अस्पतालों में लंबा पैसा लेकर फर्जी मेडिकल बनाए जाने नहरों में पानी ना आना प्राइमरी स्तर की शिक्षा का स्तर गिर जाना प्रधानमंत्री आवास शौचालय में पारदर्शिता लाई जाना आंगनवाड़ी में भ्रष्टाचार धारा 24 की पेंडिंग नाप एवं वरासत समय से ना होना जैसे कई एक समस्याओं को लेकर आज दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को आदरणीय I S शिव सहाय अवस्थी जिला अधिकारी प्रतापगढ़ जी एवं एडिशनल

I P S ए यस पी प्रतापगढ़ जी की उपस्थिति में उनके सभागार में सैकड़ो किसानों के साथ बैठक हुई प्रतापगढ़ जनपद के सभी विभाग के सब सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे आदरणीय जिला अधिकारी प्रतापगढ़ जी के द्वारा जिले के सभी संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने हेतु आदेशित एवं निर्देशित किया गया एवं 17 सूत्री ज्ञापन पत्र आदरणीय जिलाधिकारी जिला प्रतापगढ़ श्री शिव सहाय अवस्थी जी को दिया गया

मौके पर मेरे साथ ओमप्रकाश पटेल जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ राजकुमारी पटेल महिला जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ कमलाकांत शुक्ला जिला महासचिव प्रतापगढ़ भानु प्रताप सिंह शशि दुबे जिला उपाध्यक्ष प्रतापगढ़ बृजेश सिंह किसान नेता प्रयागराज ज्ञान सिंह पटेल किसान नेता प्रयागराज अंगद मौर्या ब्लॉक अध्यक्ष मऊआइमा शनि दूबे प्रयागराज आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *