जनपद प्रतापगढ़ के किसानों की कई एक जन समस्या को लेकर जैसे डी ए पी खाद की कालाबाजारी छुट्टा आवारा पशुओं की भरमार झोलाछाप पशु डॉक्टर सी एस सी अस्पतालों में लंबा पैसा लेकर फर्जी मेडिकल बनाए जाने नहरों में पानी ना आना प्राइमरी स्तर की शिक्षा का स्तर गिर जाना प्रधानमंत्री आवास शौचालय में पारदर्शिता लाई जाना आंगनवाड़ी में भ्रष्टाचार धारा 24 की पेंडिंग नाप एवं वरासत समय से ना होना जैसे कई एक समस्याओं को लेकर आज दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को आदरणीय I S शिव सहाय अवस्थी जिला अधिकारी प्रतापगढ़ जी एवं एडिशनल
I P S ए यस पी प्रतापगढ़ जी की उपस्थिति में उनके सभागार में सैकड़ो किसानों के साथ बैठक हुई प्रतापगढ़ जनपद के सभी विभाग के सब सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे आदरणीय जिला अधिकारी प्रतापगढ़ जी के द्वारा जिले के सभी संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने हेतु आदेशित एवं निर्देशित किया गया एवं 17 सूत्री ज्ञापन पत्र आदरणीय जिलाधिकारी जिला प्रतापगढ़ श्री शिव सहाय अवस्थी जी को दिया गया
मौके पर मेरे साथ ओमप्रकाश पटेल जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ राजकुमारी पटेल महिला जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ कमलाकांत शुक्ला जिला महासचिव प्रतापगढ़ भानु प्रताप सिंह शशि दुबे जिला उपाध्यक्ष प्रतापगढ़ बृजेश सिंह किसान नेता प्रयागराज ज्ञान सिंह पटेल किसान नेता प्रयागराज अंगद मौर्या ब्लॉक अध्यक्ष मऊआइमा शनि दूबे प्रयागराज आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे |

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


