“ओम म्यूजिक जोन की धमाकेदार प्रस्तुति 30 अक्तूबर पाथाखेड़ा काली के दरबार में होंगी, जाकीर की कलम”
“सारनी:” सतपुडा के पहाड़ीयों में स्थित कोल नगरी पाथाखेड़ा में नवरात्रि एवं दीपावली उत्सव के उपरांत 30 अक्टूबर को आयोजक दक्षिणेश्वरी काली समिति बाजार मोहल्ला हॉस्पिटल कॉलोनी पाथाखेड़ा द्वारा ओम म्यूजिक जोन की धमाकेदार प्रस्तुति कह सकते है। चुकी भव्य विशाल जगराता कार्यकर्म ओम प्रधान गायक एवं ग्रुप संचालक द्वारा पेश किया जाएगा। जिसमें आकर्षक झांकियों के साथ एसआर डांस ग्रुप की माता के भक्तों को मंत्रमुग्ध करने वाले नुत्य पेश किए जाएंगे। वही दक्षिणेश्वरी काली के दरबार बाजार मोहल्ला हॉस्पिटल कॉलोनी पाथाखेड़ा में काली माता के शान में गीत “नाच रही काली अंगना में” के नाम से प्रचलित महाराष्ट्र नागपुर से संदीप करोसिया एक से बढ़कर एक मां काली के दरबार में प्रस्तुति देंगे, इसी तारतम्य में सतरांचल छिंदवाड़ा से मशहूर गीत भगवान कृष्ण के शान में “झूला झूलन आ गए कन्हैया” के गायक आकाश नामदेव का गायकी एवं भजन के क्षेत्र में तूफानी अंदाज देखने को मिलेगा। वही अगर हम चली महाकाली मां के भजन गायिका के बात करें तों भक्तों को मां काली का दरबार हॉस्पिटल कॉलोनी बाजार मोहल्ला पाथाखेड़ा में मध्य प्रदेश जबलपुर से गायिका वंदना साहू गीत “चली महाकाली मां” फेमस का माता को जगाने का नायब अंदाज देखने को मिलेगा। जिसमें कोई दो राय नहीं, चुकी मां काली का जगराता और काली न जागे यह संभव नहीं।
जगराता कार्यकर्म 30 अक्तूबर रात्रि 9 बजे से बाजार मोहल्ला हॉस्पिटल कॉलोनी पाथाखेड़ा में एक से बढ़कर एक कलाकारों द्वारा मनमोहक एवं धमाकेदार रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


