*बुरहानपुर की नेशनल टॉपर मूक बधिर बेटी चंचल का मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने किया सम्मान। बेटी ने किया जिले का नाम रोशन।*
बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) शहर की बेटी चंचल सेवारिक ने कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट में दिव्यांग कैटेगरी में नेशनल टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है। बता दें कि पहली बार एमपी के नेत्रहीन दिव्यांग, मूक बधिर छात्रों ने आईटीआई में नेशनल टॉप किया है। नेशनल और स्टेट लेवल पर आईटीआई के टॉपर्स को भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री गौतम टेटवाल ने अपने आवास पर बुलाकर सम्मानित किया।छात्रा चंचल सेवारिक की मां ने बताया कि उन्होंने मन में संकल्प लिया कि बेटी को आगे बढ़ाना है। बहुत कठिन परिस्थिति में बेटी का पालन-पोषण किया। उन्होंने बताया कि मेरे पास रहने के लिए घर तक नहीं हैं। पति भी दिव्यांग हैं। एक बेटा भी मूक बधिर है। घर का किराया देने तक के पैसे नहीं, कर्ज लेकर बेटी चंचल को पढ़ाया हैं। उन्होंने शासन एवं प्रशासन से आर्थिक मदद करने की भी गुहार लगाई है, उन्होंने कहा कि भोपाल से मंत्री ने भी स्थानीय नेताओं को लिखित पत्र देकर हमें आर्थिक सहायता देने को कहा है, लेकिन वह अभी तक नहीं मिली। पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर माता पिता परिजनों में खुशी का माहौल बना है।कड़ी मेहनत से मिली सफलता के बाद चंचल इंदौर से बुरहानपुर बस द्वारा पहुंची जिस पर परिजनों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बस स्टैंड पहुंचकर देश में आईटीआई में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली युवती को पुष्पगुच्छ देकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। उमेश जंगाले ने कहा कि चंचल मूक बधिर है, जिसमें वह सुन और बोल नहीं सकती इसके बावजूद अपनी मेहनत, लगन से उन्होंने यह साबित कर दिखाया कि इंसान अगर ठान लें तो सब कुछ करना उसके लिए संभव है।इसके साथ ही भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील, भारत मराठे पार्षद, राजा इंगले पार्षद, महेंद्र कामले पार्षद ने भी युवती को शुभकामनाएं दी। हालांकि युवती की माता ने स्थानीय नेताओं को लेकर नाराज़गी व्यक्त की। उनका कहना है कि देश में सबसे टॉप पर आने वाली बुरहानपुर की बेटी से किसी वरिष्ठ नेता ने संपर्क करना या मिलना मुनासिब नहीं समझा। वहीं अपनी सफलता का श्रेय चंचल ने अपने माता-पिता एवं परिजन को दिया।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


