Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

बुरहानपुर की नेशनल टॉपर मूक बधिर बेटी चंचल का मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने किया सम्मान। बेटी ने किया जिले का नाम रोशन।*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • बुरहानपुर की नेशनल टॉपर मूक बधिर बेटी चंचल का मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने किया सम्मान। बेटी ने किया जिले का नाम रोशन।*
बुरहानपुर
Spread the love

*बुरहानपुर की नेशनल टॉपर मूक बधिर बेटी चंचल का मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने किया सम्मान। बेटी ने किया जिले का नाम रोशन।*

 

बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी) शहर की बेटी चंचल सेवारिक ने कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट में दिव्यांग कैटेगरी में नेशनल टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है। बता दें कि पहली बार एमपी के नेत्रहीन दिव्यांग, मूक बधिर छात्रों ने आईटीआई में नेशनल टॉप किया है। नेशनल और स्टेट लेवल पर आईटीआई के टॉपर्स को भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री गौतम टेटवाल ने अपने आवास पर बुलाकर सम्मानित किया।छात्रा चंचल सेवारिक की मां ने बताया कि उन्होंने मन में संकल्प लिया कि बेटी को आगे बढ़ाना है। बहुत कठिन परिस्थिति में बेटी का पालन-पोषण किया। उन्होंने बताया कि मेरे पास रहने के लिए घर तक नहीं हैं। पति भी दिव्यांग हैं। एक बेटा भी मूक बधिर है। घर का किराया देने तक के पैसे नहीं, कर्ज लेकर बेटी चंचल को पढ़ाया हैं। उन्होंने शासन एवं प्रशासन से आर्थिक मदद करने की भी गुहार लगाई है, उन्होंने कहा कि भोपाल से मंत्री ने भी स्थानीय नेताओं को लिखित पत्र देकर हमें आर्थिक सहायता देने को कहा है, लेकिन वह अभी तक नहीं मिली। पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर माता पिता परिजनों में खुशी का माहौल बना है।कड़ी मेहनत से मिली सफलता के बाद चंचल इंदौर से बुरहानपुर बस द्वारा पहुंची जिस पर परिजनों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बस स्टैंड पहुंचकर देश में आईटीआई में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली युवती को पुष्पगुच्छ देकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। उमेश जंगाले ने कहा कि चंचल मूक बधिर है, जिसमें वह सुन और बोल नहीं सकती इसके बावजूद अपनी मेहनत, लगन से उन्होंने यह साबित कर दिखाया कि इंसान अगर ठान लें तो सब कुछ करना उसके लिए संभव है।इसके साथ ही भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील, भारत मराठे पार्षद, राजा इंगले पार्षद, महेंद्र कामले पार्षद ने भी युवती को शुभकामनाएं दी। हालांकि युवती की माता ने स्थानीय नेताओं को लेकर नाराज़गी व्यक्त की। उनका कहना है कि देश में सबसे टॉप पर आने वाली बुरहानपुर की बेटी से किसी वरिष्ठ नेता ने संपर्क करना या मिलना मुनासिब नहीं समझा। वहीं अपनी सफलता का श्रेय चंचल ने अपने माता-पिता एवं परिजन को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *