Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

*वरिष्ठ नागरिक अधिकरण बुरहानपुर ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए बेटे विजय को, मां और मां की संपत्ति (इंपीरियल अकादमी

  • Home
  • बुरहानपुर
  • *वरिष्ठ नागरिक अधिकरण बुरहानपुर ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए बेटे विजय को, मां और मां की संपत्ति (इंपीरियल अकादमी
बुरहानपुर
Spread the love

*वरिष्ठ नागरिक अधिकरण बुरहानपुर ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए बेटे विजय को, मां और मां की संपत्ति (इंपीरियल अकादमी स्कूल भवन /भूमि आदि) से बेदखल / दूर रहने के आदेश दिया।पुलिस थाना शिकारपुरा को भी निर्देश जारी किए*

 

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) अधिवक्ता मनोज कुमार अग्रवाल किला रोड बुरहानपुर के बारे में यह मशहूर है कि वे वकालत में क्रिटिकल और पंगा लेने वाले कैसेस लेते हैं। वकालत में उन्हें सांप सीढ़ी का खेल अधिक पसंद है। वे हारी हुई बाज़ी को जिताने की कला रखते हैं। ऐसे ही एक क्रिटिकल मामले का सामना करते हुए साइंस कॉलेज की मशहूर प्रोफेसर परिहार मैडम के पक्ष में अदालत का फैसला कराने में एडवोकेट मनोज अग्रवाल सफल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिहार मैडम के नाम से मशहूर 82 वर्षीय प्रो. परिहार मैडम ने अपने तलाकशुदा बड़े बेटे विजय परिहार के खिलाफ , स्वयं मां पर बेटे विजय के द्वारा घातक हमला कर गंभीर रूप से घायल करने, अपनी कार तथा 4 एकड़ भूमि पर बनी इंपीरियल एकेडमी स्कूल भवन, डाकवाड़ी स्थित रहता मकान सहित अन्य चल-अचल संपत्तियां छीन लेने जैसे आदि कई गंभीर आरोप लगाते हुए, बेटे विजय परिहार से अपनी संपूर्ण संपत्ति दिलाए जाने और बेटे विजय को अपनी संपूर्ण चल अचल संपत्ति से दूर करने हेतु अपने अधिवक्ता एवं ज़िले के नामी गिरामी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मनोज कुमार अग्रवाल के द्वारा प्रकरण तैयार करके हाइकोर्ट के निर्देशानुसार *वरिष्ठ नागरिक अधिकरण बुरहानपुर* में प्रकरण मई 2025 में प्रस्तुत किया । जिसमें 4 महीने के अप्रत्याशित विलंब के उपरांत अब जाकर उक्त *वरिष्ठ नागरिक अधिकरण बुरहानपुर* ने अंततः महत्वपूर्ण आदेश पारित करते हुए आरोपी बेटे विजय परिहार को उसकी माता (पिता) परिहार मैडम की संपत्ति से बेदखल करके, मां प्रो. परिहार मैडम की कार , मकान, जमीन/स्कूल भवन आदि चल-अचल संपत्ति तत्काल, मां प्रोफ़ेसर परिहार मैडम को सौंपने तथा इन सभी से उक्त विजय परिहार को दूर रहने, के आदेश देने के साथ साथ तत्संबंध में संबंधित थाना शिकारपुरा को भी निर्देश जारी किए है । मां प्रोफेसर परिहार मैडम के सलाहकार एवं अधिवक्ता श्री मनोज अग्रवाल ने बताया कि, परिहार मैडम का छोटा बेटा संजय परिहार सूरत (गुजरात) में अच्छी नौकरी करता है तथा उसकी पत्नी बच्चों सहित वहीं रहता है और इधर बुरहानपुर में परिहार मैडम के पति की मृत्यु के पश्चात,बड़े तलाकशुदा बेटे विजय परिहार ने अपनी मां के अकेलेपन और 82 वर्षीय वृद्धावस्था का फायदा उठाकर उक्त समस्त कृत्य किया था । अधिवक्ता श्री मनोज अग्रवाल ने बताया कि मैडम परिहार अपने छोटे बेटे को परेशान नहीं करना चाहती थी इसलिए उन्होंने इन सब बातों के बारे में अपने छोटे बेटे संजय परिहार को नहीं बताया था किंतु उनके बताने पर उक्त छोटा बेटा संजय परिहार सूरत से मां की मदद करने आया । इसके उपरांत अधिवक्ता श्री मनोज अग्रवाल और छोटे बेटे संजय परिहार की मदद से *प्रोफेसर परिहार मैडम पति स्व. वीर कुमार सिंह परिहार* ने उक्त आदेश प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *