*”वोट चोर,गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के लिए डॉक्टर फिरोज़ बैग (आज़ाद नगर) को जिला प्रभारी नियुक्त किया*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष रिंकु टांक ने “वोट चोर, गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान को मज़बूती से आगे बढ़ाने के लिए मशहूर अल्पसंख्यक नेता डॉ. फिरोज़ बैग (आज़ाद नगर) को जिला प्रभारी नियुक्त किया है।
यह अभियान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देशानुसार चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोकतंत्र की रक्षा, जनता के वोट का सम्मान तथा सच्चाई और पारदर्शिता की राजनीति को मज़बूती देना है।
इस अवसर पर समस्त जिला कांग्रेस कमेटी ने विश्वास व्यक्त किया है कि डॉ. फिरोज़ बैग अपने अनुभव और सक्रियता से इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाएंगे तथा पार्टी की विचारधारा को सशक्त करेंगे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


