Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

“विजय दशमी के अवसर पर राजपूत समाज भवन मे शस्त्र पूजा संपन्न, जाकीर की कलम”

  • Home
  • बैतूल
  • “विजय दशमी के अवसर पर राजपूत समाज भवन मे शस्त्र पूजा संपन्न, जाकीर की कलम”
बैतूल
Spread the love

“विजय दशमी के अवसर पर राजपूत समाज भवन मे शस्त्र पूजा संपन्न, जाकीर की कलम”

 

“सारनी:” विजय दशमी के पावन अवसर पर राजपूत समाज संगठन द्वारा राजपूत समाज भवन पाथाखेड़ा में मां भवानी की पूजा और शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विजय दशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन के पश्चात भोजपुरी मंच के जिला अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह ने बताया कि सनातन धर्म की प्राचीन परंपरा के अनुसार दशहरे पर शस्त्रों, वाहनों और यंत्रों की पूजा का विशेष विधान है, साथ ही जोर देते हुए कहा कि सनातन धर्म में शस्त्र “रक्षा का साधन” और शास्त्र “ज्ञान का साधन” यह दोनों का एक समान महत्व बताते हुए कहा कि बीते कई सालों से इसी तरह परंपरा के अनुसार अनुष्ठान कर रहे है। मंच का स्पष्ट मानना है कि सनातनियों को शास्त्रो और ज्ञान के साथ ही आत्मरक्षा के लिए भी शस्त्र की परंपरा का पालन करना चाहिए। ग्रंथों की अनुसार दशहरे पर शस्त्र पूजन की मान्यताएं सदियों पुरानी बताई गई हैं। चुकी विजय दशमी और दशहरा को लेकर दो प्रमुख कथाएं बताईं जाती है। एक कथा के अनुसार प्रभु श्री राम ने लंका युद्ध पर जाने से पहले विजय सुनिश्चित करने के लिए शस्त्रों की पूजा की थी। वही दूसरी ओर देखे तों महिषासुर राक्षस के वध से जुड़ी बताई जाती है। जैसे महिषासुर ने स्वर्ग पर कब्ज़ा कर लिया था, तब देवताओं ने देवी माँ को अपने-अपने अस्त्र-शस्त्र प्रदान किए थे। उक्त अस्त्र-शस्त्र की शक्ति से ही देवी मां ने महिषासुर का संहार कर विजय प्राप्त की थी। यही कारण है कि विजय का पर्व मतलब विजयादशमी के दिन इन शक्तियों की पूजा की जाती है। चुकी दशहरा हमें सिखाता है, कि बुराई चाहे कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो, अच्छाई हमेशा जीतेगी ही इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। चुके जलता हुआ पुतला केवल बाहरी रावण नहीं, बल्कि हमारे भीतर की बुराइयाँ भी कहना गलत नही होंगा। श्री रंजीत सिंह ने कहा साहस ही समस्त नकारात्मकता के विरुद्ध असली हथियार है। चुके दशहरा हमें याद दिलाता है कि धैर्य और दृढ़ संकल्प विजय की ओर ले जाते हैं। जैसे राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी। ठीक वैसे ही अपने सभी भय पर भी हम विजय प्राप्त कर सकते हैं। वही शस्त्र पूजन के दौरान राजपूत समाज संगठन के अध्यक्ष अरुण सिंह, राम सिंह सेंगर, महेंद्र सिंह ठाकुर, नरेंद्र कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, भरत सिंह, रंजीत सिंह, सरोज सिंह, विक्की सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, आई पी सिंह, सुधीर सिंह, सुनील सिंह, युवराज सिंह, तीरथ सिंह चौहान, किशन सिंह सोलंकी, शाश्वत सिंह, अंशुमान सिंह आदि की उपस्थिति में विधि विधान से मां भवानी की पूजा और शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। चुके शस्त्र वीर का अधिकार,

शौर्य का आधार, अधर्म का उपचार,

शांति का विकल्प, स्वधर्म की ढाल,

अधर्मी पर काल, अस्त्र-शस्त्र प्रकृति की कमान, आत्मरक्षा का विचार,

प्रकृति का उपहार, मां काली की कटार, श्री राम का धनुष, महादेव का त्रिशूल, मां दुर्गा का श्रृंगार, शेरावाली कि तलवार।। विजय दशमी, दशहरा या शस्त्र और शास्त्र पर जितना भी लिखा जाए या स्तुति की जाए, जहां तक मैं समझता हूं कम होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *