*पत्नि की इच्छा की ख़ातिर अपना आशियाना बेचकर भारत रत्न बाबा साहब की प्रतिमा पर लगाई छतरी*
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर के ग्राम लोनी निवासी 90 वर्षीय वरिष्ठ समाज सेवी मीठा राम ठाकरे ने अपना पूरा जीवन लोगों की ख़िदमत में निकाल दिया। इनके द्वारा अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए इन्होंने अपना आशियाना बेचकर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर स्टील की छतरी लगा कर उनकी इच्छा को पूरा किया। भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े ने जानकारी देते हुए बताया कि मीठा राम ठाकरे एक वरिष्ठ समाजसेवी है, जिन्होंने मुझे भी समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हुए तैयार किया। उन्हें कोई अपनी संतान भी नहीं है। पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए उन्होंने स्वयं का घर बेचकर उस में से 25 से 30 हजार रुपए की लागत से निर्मित स्टील की छतरी खरीद कर ग्राम पंचायत के नाम से बाबासाहेब प्रतिमा हेतु दान की। उसके पीछे यह उद्देश्य रहा है कि जिस भारतीय महापुरुष के कर्मों से हमारे समाज जनों को बड़े-बड़े बिल्डिंगों में स्वाभिमान और सम्मान से रहने का सौभाग्य मिला, ऐसे भारतीय सपूत की प्रतिमा को धूप बारिश और पंछियों की गंदगी से बचाने के लिए एक छतरी का इंतजाम भी हम नहीं कर सकते। इसी के चलते यह बात समाज सेवी मीठा राम के दिमाग में आई और उन्होंने अपनी इच्छा मेरे पास व्यक्ति की और कई दिनों का सपना 2 दिन में पूरा हुआ। छतरी लगाकर ठाकरे ने अपनी पत्नी मंडा बाई की इच्छा पूर्ण की, जिनका स्वास्थ्य बहुत ख़राब है और उनके हाथों से कारीगरों की लागत राशि दी गई। इस कार्य को सम्पन्न होने तक सरपंच पति हेमंत पाटिल के मार्गदर्शन में किया गया। इस दान की तारीफ भी की।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


