“ग्राम रोंढा पीएचसी में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार आयोजन सफल रहा, ज़ाकीर की कलम”
“बैतूल:” शिविर सुनिश्चित करते हैं कि आम जनता को सही समय पर स्वास्थ्य सेवाये मिले और छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या गंभीर होने से पहले ही डॉo के पास पहुँचाया जा सके। चुके स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा वंचित समुदाय के बीच सीमित स्वास्थ्य हस्तक्षेप के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं। जिसे दिनांक 1 अक्टूबर 2025 को ग्राम रोंढा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य नारी स्वस्थ्य परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच श्री तरुण कालभोर द्वारा मां काली एवं मां सरस्वती जी के सामने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर की गई। शिविर में 165 से ज्यादा प्रतिभागियों में से कुल 144 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें 100 महिलाएं एवं 44 पुरुष शामिल थे। शिविर में “एनसीडी” प्रोग्राम अंतर्गत 33 पुरुष 89 महिलाएं सहित कल 122 लोगों की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर इत्यादि जांच की गई। सर्वाइकल कैंसर, ओरल कैंसर, सिकल सेल स्क्रीनिंग, मलेरिया जांच, “एएनसी” जांच और माइनर सर्जरी इत्यादि जांचों को किया गया। वही
क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों के बीच सरपंच श्री तरुण कालभोर द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु पंचायत के द्वारा किए गए प्रयासों को बताते हुए ग्राम रोंढा एवं समस्त क्षेत्र में नारी सशक्तिकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग को शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। जहा
आयोजित किए गए शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग पंचायत विभाग आदि के कर्मचारीयों की भी जांच कर रिपोर्ट प्रदान की गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. हिमांशु धोटे के नेतृत्व में फार्मासिस्ट हेमेंद्र वर्मा, हरीश सरले, स्टाफ नर्स मालती पवार, एएनएम आभा डिगरसे, एएनएम आठोले, वार्ड बॉय दिनेश कुमार द्वारा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपादित किया गया। शिविर में आयुष्मान कार्ड एवं समस्त ऑनलाइन संबंधी समस्याओं का निवारण सेक्टर सुपरवाइजर वसंतराव चौधरी द्वारा किया गया।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


