Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

“हिरावाड़ी पुलिया निर्माण में ठेकेदार की चांदी, आरईएस के यंत्रियों का खेल, जाकीर कि कलम”

  • Home
  • बैतूल
  • “हिरावाड़ी पुलिया निर्माण में ठेकेदार की चांदी, आरईएस के यंत्रियों का खेल, जाकीर कि कलम”
बैतूल
Spread the love

“हिरावाड़ी पुलिया निर्माण में ठेकेदार की चांदी, आरईएस के यंत्रियों का खेल, जाकीर कि कलम”

 

“पुलिया निर्माण ठेका पद्धती पर पंचायती राज के नियमों को जिला व जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के मुख्य द्वार पर उल्टा लटकाया, ठेकेदार पर मेहरबान सचिव, सरपंच वही निर्माण सामग्री में आरईएस के आकाओ कि मेहर, डीडीओ कि दिलेरी, हिरावाड़ी के पंचों के साथ ही मेहकार क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा सकता हैं”

 

“परीक्षण प्रक्रिया कंक्रीट की नहीं की गई, जो कि शक्ति को मापने, समझने के लिए महत्वपूर्ण तथ्य, चुकी निर्माणधीन पुलिया कितना भार सहन कर सकता है, जिसका कोई सानी नहीं ”

 

“घोड़ाडोंगरी:” सत्यनिष्ठा, निर्भीकता, जिज्ञासा, संचार कौशल विश्वसनीयता के साथ जो की मुश्किल कार्य सामने लाने कि पुरजोर कोशिश कहना गलत नही होंगा। चुकी भारत वर्ष के पंचायती राज द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्वशासन की वह व्यवस्था है, जो कि गाँवों को स्थानीय स्तर पर अपने शासन के लिए सशक्त बनाने के लिए ग्राम पंचायतों को कुछ शक्तियां प्रदान करती है। जिसका पूरा पूरा लाभ मेंहकार ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव लेंते देखे जा सकते हैं। चुकी मुख्य कार्यपालन अधिकारी की दिलेरी और आरईएस विभाग में बैठे आकाओ के तालमेल से ग्राम हीरावाडी में पुलिया निर्माण को सरपंच द्वारा ठेका पद्धती पर देकर लाखों रुपए का गोलमाल कैसे किया जाता, जो कि देखने को मिल रहा है। वही अगर पंचायती राज में डीडीओ के कार्य की बात करें तों जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी अंतर्गत ग्राम पंचायतों के प्रशासन का दिन-प्रतिदिन पर्यवेक्षण, नियंत्रण और निगरानी करने के साथ ही पंचायत को सौंपे गए कार्य के लिए बजट अनुमान तैयार कर ग्राम पंचायतों को वित्तीय संसाधनों के आवंटन और वितरण के लिए सरकार से वित्त प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व आय वसूली की निगरानी करना होता हैं। किंतु यहां ग्राम पंचायत मेंहकार में”डीडीओ” घोड़ाडोंगरी की निगरानी, आरईएस विभाग में बैठे यंत्रियों का टेक्निकली खेल के चलते हीरावाडी में पुलिया निर्माण ठेका पद्धती पर देकर लाखों रुपए की खेल करने की पुरी पूरी तैयारी हो चुकी। चुके पुलिया निर्माण कार्य प्राय प्राय समाप्ति की ओर कदम बड़ा चुका और लाखों रुपए ऑडिटर द्वारा गांधीजी कि नोट के हेरफेर से दिनांक 22/09/को निकाल चुके कहना गलत नही होंगा। वही ग्राम पंचायत मेंहकार के निर्माण कार्य की कथनी बयां करे तों प्राथमिक शाला हीरावाडी का बाउंड्री वाल का महीनों से निर्माण कार्य चल रहा किंतु खत्म होने का नाम ही नहीं लेता, सूत्रों के अनुसार बाउंड्री वाल निर्माण की राशि मेंहकार से हीरावाडी पहुंचते पहुंचते खर्च हों गई। जिस कारण प्राथमिक शाला हीरावाडी के नौनिहाल गंदे पानी के नाले से सटे शाला में डर और खौफ में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हो रहे हैं। चुके शिक्षक श्री भूमरकर के अनुसार कई मर्तबा नाले में जहरीले जीव झुंड में देखे गए। किंतु एजंसी ग्राम पंचायत मेंहकार को कोई फर्क नही पड़ता। चुके पंचायती राज की गाथा सुनाते हुए ग्रामीण थक चुके किस तरह से पंचायती राज में बैठे बाशिंदों द्वारा शासकीय फंड का गोलमाल किया जा रहा जो कि देखते बनता है। मेंहकार पंचायत की करनी बड़ी ही लाजवाब कह सकते चुकी सी सी सड़क निर्माण हिरावाडी कोड 101184232 पांचवां राज्य वित्त आयोग लगात मूल्य 172000.00 कहा निर्माण की गई समस्त ग्राम वासीयों को नहीं पता। वही दोस्तों समझना बेहद जरूरी हो गया है कि सामुदायिक सोखता गड्ढा कोड 101010978 योजना तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन ग्राम हीरावाडी लागत मूल्य 22185/ कहा निर्माण कार्य चल रहा ग्राम पंचायत में बैठे कार्यकारी के साथ ही जनपद पंचायत में बैठे आकाओ तक ज्ञात नहीं, इसे बड़ी और क्या बात हों सकती हैं पंचायती राज के समस्त नियम और कानून को कहा उल्टा लटकाया गया जो कि समझ से परे हैं। चुकी ग्राम पंचायतों में ठेके पद्धति नहीं चलती, जिस कारण स्थानीय मजदूरों निर्माण कार्य में रोजी तक नहीं दी गई। वही बाहर के मजदूर पुलिया निर्माण में मजदूरी कर रहे। स्थानीय मजदूरों को ग्राम पंचायत और ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत से खदेड़ा जा रहा है।

 

“इनका कहना है”

 

हमारे इंजीनियर बीते माह से हड़ताल पर हैं, जिस कारण आरईएस विभाग के एई भूमरकर मैडम और इंजीनियाई पांडे निर्माण कार्यों की निगरानी कर रहे है। मैने इनसे निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा की हैं, और एक बार फिर से चर्चा करूंगी। किंतु पिछली बार आरईएस के इंजीनियर ने बताया था निर्माण कार्य ठीक चल रहा है। किंतु जिस तरह के निर्माण कार्यों में धांधली को लेकर मामले सामने आ रहे हैं। निर्माण कार्य के सामग्री के साथ ही गुणवत्ता कि भी जांच कराई जाएगी।

 

“डीडीओ श्रीमती तीजा पवार

जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *