“साफ सफाई वाले ही जीवन में खुशियां पाते और दुनिया को जीवन के राज बताते, श्री अशोक कुमार सिंह”
“सिर्फ कूड़ा कचरा ही नहीं, जरा अपनी गिरी हुई सोच भी उठाय, और विचारों के स्वच्छता की ओर एक कदम बढ़ाय, एसडीएम स्कूल”
“सारणी : जाकीर की कलम” राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का नए भारत का निर्माण करना होंतों “कहना था” मन और पड़ोस स्वच्छ नहीं होगा, तो अच्छे सच्चे एवं ईमानदार विचार आना असंभव है। आंतरिक स्वच्छता को वह वाह्य स्वच्छता के लिए आवश्यक मानते थे। अपने इस दृष्टिकोण का उन्होंने एक पत्र में इस प्रकार रेखांकित किया था – श्वह जो सचमुच में भीतर से स्वच्छ है, वह अस्वच्छ बनकर नहीं रह सकता। जिसे धरातल पर उतारने की पुरजोर कोशिश करते नजर आया बाबा मटार देव की कोल नगरी स्थित एसडीएम स्कूल पाथाखेड़ा एवं शोभापुर जहां गांधी जयंती के साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान मनाया गया। एसडीएम स्कूल पाथाखेड़ा एवं शोभापुर के सभी शिक्षको और छात्रों द्वारा श्रमदान कर स्कूल और स्कूल के आस पास के स्थानों पर साफ सफाई की गई, वही गांधी के सपनो के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता को लेकर दूरदृष्टी को साकार किया गया। जिसमें समस्त शिक्षक और स्कूल के छात्रों ने शपथ लेते हुए गांधी जी के बताए हुए मार्ग पर चलने की कसम खाई। इस शुभ अवसर पर स्कूल संचालक श्री अशोक कुमार सिंह ने शालाओ के साथ ही अन्य गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की नई दिल्ली, राजपथ पर शुरूआत करते हुए कहा था कि “एक स्वच्छ भारत के द्वारा ही देश में महात्मा गांधीजी की जयंती पर अपनी सर्वोत्तम श्रद्धांजलि दे सकते हैं। चुके 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन देश भर में व्यापक तौर पर राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया गया था। वही आगे कहा कि स्वच्छता का महत्व गांधीजी के नेतृत्व में भारतीयों को आजादी तो मिल गई, किंतु स्वच्छ भारत का गांधीजी का सपना आज भी अधूरा दिखाई देता है। महात्मा गांधी ने कहा था “स्वच्छता स्वतंत्रता से अधिक महत्वपूर्ण है” बापू ने साफ-सफाई और स्वच्छता को गांधीवादी जीवन शैली का अभिन्न अंग बनाया और बताया। बापू का सपना सभी के लिए संपूर्ण स्वच्छता का था, जिसे पूर्ण रूप देने की कामयाब कोशिश एसडीएम स्कूल के संचालक एवं प्राचार्य श्री अशोक कुमार सिंह के साथ ही उप प्राचार्य श्री मसोत्कार , शिक्षक कुशवाहा, शिक्षिका मोहंती, शिक्षिका वर्मा, शिक्षिका अरसे, शिक्षिका नीलम, शिक्षक विश्वास, शिक्षक कैलाश, शिक्षक मनोज, शिक्षक पवार, शिक्षिका बेले, शिक्षिका माधुरी, शिक्षिका मीना, शिक्षिका उर्मिला करते दिखाई दिए। वही स्कूल के छात्रों, छात्रा ने गांधी जी अमर रहे की नारे लगाते हुए बापू के बताए गए रास्ते पर चलने की शपथ ली। स्वच्छता अभियान के दौरान एसडीएम स्कूल परिवार के साथ ही नगर के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

“साफ सफाई वाले ही जीवन में खुशियां पाते और दुनिया को जीवन के राज बताते, श्री अशोक कुमार सिंह”
