*ज़िला खरगोन पश्चिम निमाड़ में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा ग्राम बिस्टान, तहसील गोगाँवा, जिला खरगोन(पश्चिम निमाड़ ) स्थित गायत्री मेडिकल बस स्टैंड पर दिनांक 11 जुलाई 2025 को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 105 से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रशांत खैरनार (मूत्र मार्ग रोग एवं किडनी रोग विशेषज्ञ) डॉ प्रवीण बोर्डे ( मस्तिष्क एवम् रीढ की हड्डी रोग विशेषज्ञ ) डॉ विशाल पाटीदार एवं डॉ संजय बिरला( जनरल फिजिशियन) द्वारा मस्तिष्क एवम् रीढ की हड्डी में समस्या एवम् मूत्र एवम् किडनी में होने वाली स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों का परामर्श किया। सभी मरीजों को मौसमी विकारों से बचने एवं सुरक्षित रखने की सलाह दी गई। सभी मरीजों का नि:शुल्क जनरल चेकअप एवं ब्लड प्रेशर की जाँच की गई। ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के संचालक श्री कबीर चौकसे के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में सत्यनारायण गुप्ता,एवं समाजसेवी लक्ष्मीकांत सुराना के
सहयोग से किया गया।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


