Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

हॉस्पिटल कॉलोनी पाथाखेड़ा में माॅ शेरावाली जागरण ग्रुप का होंगा महाधमाका, जाकीर की कलम” 

  • Home
  • बैतूल
  • हॉस्पिटल कॉलोनी पाथाखेड़ा में माॅ शेरावाली जागरण ग्रुप का होंगा महाधमाका, जाकीर की कलम” 
बैतूल
Spread the love

“हॉस्पिटल कॉलोनी पाथाखेड़ा में माॅ शेरावाली जागरण ग्रुप का होंगा महाधमाका, जाकीर की कलम”

 

“ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नमः”

 

” नवार्ण मंत्र ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’, सर्वमंगल मांगल्ये मंत्र ‘सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते’ ”

 

“दिनांक 01/10/2025 बुधवार रात्रि 8 बजे से पंचवटी मातामाई दुर्गा उत्सव समिती हॉस्पिटल कॉलोनी पाथाखेड़ा में माॅ शेरावाली दा जागरण का आयोजन किया जाएगा ”

 

“ll पंचमं स्कंदमातेति, षष्टम कात्यायनीति च। सप्तमं कालरात्रीति, महागौरीति चाष्टमं ॥ नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गा प्रकीर्तिता ॥ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके ll”

 

माॅ शेरावाली जागरण ग्रुप का होंगा महाधमाका” जो की नवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तगण को बताता हुए हर्ष हो रहा है कि विशेष तौर पर माॅ शेरावाली जागरण ग्रुप आमला देगा प्रस्तुति पंचवटी मातामाई दुर्गा उत्सव समिती हॉस्पिटल कॉलोनी पाथाखेड़ा में समिती द्वारा एक बड़ा आयोजन”महाधमाका” जिसे धरातल पर उतारेंगे भजन गायक सुमित महतकर आमला के साथ ही भजन गायिका दिव्यांशी विश्वकर्मा सौसर भजनों की धूम मचाएंगे रात्रि 8 बजे से

दिनांक 1अक्टूबर 2025 को जो कि समिती बड़े उत्साह एवं हर्ष के साथ आयोजित करने जा रही हैं। जिसमें माता शेरावाली के प्रति रात भर जागरण, गीत, नृत्य और पूजा-अर्चना की जाएंगी। वही अगर शेरावाली जागरण की बात करें तों

माता शेरावाली “माता पार्वती का एक अभिन्न रूप को समर्पित कर रात भर का जागरण या अनुष्ठान बताया जाता है। जिसमें जहां तक माता शेरावाली की स्तुति की जाती है। भक्तगणों को बताते हुए बेहद खुशी हों रही हैं कि पंचवटी मातामाई दुर्गा उत्सव समिती हॉस्पिटल कॉलोनी पाथाखेड़ा के भक्तों ने कहा की प्रति वर्षानुसार इस वर्ष शेरावाली जागरण ग्रुप आमला द्वारा भजनों के माध्यम से हमे पूरा विश्वास है महाधमाका माता शेरावाली जागरण में करेंगा। चुके जागरण एक बहुत बड़ा महत्वपूर्ण और धमाकेदार आयोजन होने की संभावना बताई जा रही है। चूकि माता शेरावाली को समर्पित पंचवटी मातामाई दुर्गा उत्सव समिती हॉस्पिटल कॉलोनी पाथाखेड़ा

प्रभावशाली जागरण कार्यक्रम का आयोजन करने की तैयारी में दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *