Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

दल का शस्त्र पूजन कुरीतियां दूर करने का संकल्प- कृष्णकान्त गावंडे”

  • Home
  • बैतूल
  • दल का शस्त्र पूजन कुरीतियां दूर करने का संकल्प- कृष्णकान्त गावंडे”
बैतूल
Spread the love

“बजरंग दल का शस्त्र पूजन कुरीतियां दूर करने का संकल्प- कृष्णकान्त गावंडे”

 

“नवदुर्गा उत्सव समिति शोभापुर द्वारा शस्त्र पूजन एवं गरबे का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन”

 

“सारनी: जाकीर की कलम” नवरात्रि के छठवें दिन नवदुर्गा उत्सव समिति शोभापुर द्वारा शस्त्र पूजन एवं गरबे का कार्यक्रम शोभापुर जैरी चौक में संपन्न हुआ।

दुर्गा उत्सव समिति ने बजरंग दल के प्रांत गौ रक्षा प्रमुख मध्य भारत प्रांत कृष्णकांत गावंडे को मुख्य वक्ता एवं अतिथि के रूप में आमंत्रित किया, वही अतिथियों में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, व्यापारी अध्यक्ष रमेश हारोडे, विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री लक्ष्मीकांत पांडे, जिला सुरक्षा प्रमुख विजय पटने एवं खेमराज झारखंडे, निशांत भंडारे उपस्तिथ रहे। प्रांत गौ रक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि हिंदू समाज हजारों वर्षों से शास्त्र एवं शस्त्र दोनों को पूजते आया है। उन्होंने बताया कि श्री राम भगवान जब वनवास गए तब उनके हाथों में भी धनुष और तीर थे, ऐसे ही हमारी माता रानी के हाथों में सभी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र रहते हैं। यह अस्त्र-शस्त्र डराने धमकाने के लिए नहीं बल्कि धर्म की रक्षा, हिंदुत्व की रक्षा के लिए भगवान ने भी उठाये और समाज की कुरीतियो को दूर करने के लिए। इसीलिए हम शस्त्र एवं शास्त्रों दोनों को पूजते हैं, उन्होंने बताया कि हम 9 दिन शक्ति की पूजा करते है। गरबे की आड़ में विधर्मी घुसकर हमारी पूजा अर्चना को भंग करना चाहते हैं, पूरे मध्य भारत प्रांत में बजरंगदल अपनी सेवा दे रहा है, ऐसे बहुत से उदाहरण देखने को मिलते हैं जिसमें विधर्मी गरबे में नाम और पहचान बदलकर आते है और हिंदू धर्म की हमारी बहन बेटियों को लव जिहाद में फसाने का काम करते हैं। जब हम शक्ति की उपासना कर रहे हैं तो हमें 9 दिन फिल्मी गानों पर नहीं माता की भक्ति के एवं भक्ति मय गानों में गरबा होना चाहिए एवं अनुशासित रूप माना जाता हैं। वही श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष पूर्व बजरंगदल जिला सह सयोंजक समाजसेवी रंजीत सिंह ने बताया कि वह भी पूर्व बजरंग दल के जिला सहयोजक पद पर कार्य कर चुके है। कोयलाचंल क्षेत्र में बजरंग दल कई धार्मिक कार्यक्रम में बढ़कर हिस्सा लिया एवं साध्वी ऋतंभरा जी की सभा पाथाखेड़ा पुराने बाजार में ऐतिहासिक हुई थी। बजरंग दल का गठन एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इलाहाबाद के राष्ट्रीय अधिवेशन में ले जाने का कार्य उनके द्वारा किया गया था। आज सारणी क्षेत्र में बजरंगदल निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाला संगठन है बजरंगदल ही हिन्दू के मान बिंदु की रक्षा, गौ रक्षा, लव जिहाद, धर्मांतरण जैसे बड़े विसय पर काम करता है। उन्होंने बताया कि बजरंगदल के लक्ष्मीकांत पांडे और लल्लन यादव निस्वार्थ भाव से दिन में और रात में ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से भी रात्रि में जाग कर गोवंश की रक्षा कर रहे हैं। यह उनका बहुत सराहनीय कार्य कर रहे है। यह कार्य आम नागरिकों को गौ माता के प्रति जागरूप करने के लिए है न कि अपनी टीआरपी बढ़ाना के लिए, नवदुर्गा उत्सव समिति के सदस्य प्रदीप राठौर, झनक लाल पवार, सतराम वर्मा ,धर्मेंद्र चौधरी, गणेश साहू, धीरज डोंगरे ,सुरेश मालवी, कैलाश धोटे लखन ने सभी मंचा सीन अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *