Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

*मजदूर यूनियन और भीम सेना के संयुक्त प्रयास से नवरात्रि में गरीब निराश्रितों को फलों का वितरण: सामाजिक समरसता की अनूठी पहल*

  • Home
  • बुरहानपुर
  • *मजदूर यूनियन और भीम सेना के संयुक्त प्रयास से नवरात्रि में गरीब निराश्रितों को फलों का वितरण: सामाजिक समरसता की अनूठी पहल*
बुरहानपुर
Spread the love

*मजदूर यूनियन और भीम सेना के संयुक्त प्रयास से नवरात्रि में गरीब निराश्रितों को फलों का वितरण: सामाजिक समरसता की अनूठी पहल*

 

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) माता रानी के पावन नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर शनिवार को मज़दूर यूनियन अध्यक्ष समाज सेवी ठाकुर प्रियांक सिंह, भीम सेना अध्यक्ष सचिन गाढ़े, आयुष भावसार, आकाश गायकवाड, अन्य ने शहर की विभिन्न झोपड़पट्टियों में जाकर गरीब और निराश्रित परिवारों को फलों का वितरण किया। यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्सव की भावना को मजबूत करने का माध्यम बना, बल्कि समाज के वंचित वर्गों तक मदद पहुंचाने की एक प्रेरणादायक मिसाल भी स्थापित की।

 

 

कार्यक्रम का प्रारंभ शहर के प्रमुख झोपड़पट्टी क्षेत्रों, स्लम एरिया और अन्य पिछड़े इलाकों के दौरे से हुआ। सामाजिक कार्यकर्ताओं के समूह ने केले, मोसंबी, संतरे और अन्य मौसमी फलों का वितरण किया जो विशेष रूप से गरीब बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के पोषण को ध्यान में रखकर किया गया।

 

 

ठाकुर प्रियांक सिंह, जो मजदूर यूनियन के अध्यक्ष व समाज सेवी हैं और लंबे समय से श्रमिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ने इस अवसर पर कहा: “नवरात्रि का पर्व हमें देवी की शक्ति से प्रेरित करता है कि हम समाज के कमज़ोर तबके की सेवा करें। आज का यह वितरण कार्यक्रम एक छोटा सा प्रयास है हमारा लक्ष्य है कि ऐसे आयोजन नियमित रूप से होना चाहिए। मजदूर यूनियन हमेशा से सामाजिक न्याय और समानता के लिए प्रतिबद्ध रही है, और यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक कदम है।”

 

 

भीम सेना के अध्यक्ष सचिन गाढ़े, जो दलित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए सक्रिय हैं, ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “डॉ. भीमराव अम्बेडकर की शिक्षाओं से प्रेरित होकर हमने यह निर्णय लिया कि नवरात्रि जैसे पर्व पर हम उन लोगों की मदद करें जो दैनिक मजदूरी पर निर्भर हैं और जिन्हें पौष्टिक आहार की कमी है। फलों का वितरण न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि यह सामाजिक एकता को भी मजबूत करता है। हम अन्य संगठनों से भी अपील करते हैं कि वे ऐसे कार्यों में शामिल हों।”

 

 

आयुष भावसार और आकाश गायकवाड ने कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों से उनकी दैनिक समस्याओं पर चर्चा की। कई परिवारों ने बेरोजगारी, शिक्षा की कमी और स्वास्थ्य सेवाओं की अनुपलब्धता जैसी मुद्दों को उठाया। टीम ने इन समस्याओं को नोट किया और भविष्य में इन पर कार्य करने का आश्वासन दिया। एक स्थानीय निवासी, सुमन बाई ने कहा, “ऐसे आयोजन हमें उम्मीद देते हैं। हमारे बच्चे खुश हैं कि उन्हें ताजे फल मिले।”

 

 

यह कार्यक्रम मजदूर यूनियन और भीम सेना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था, जिसमें स्थानीय स्वयंसेवकों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस प्रकार का सामाजिक कार्य न केवल नवरात्रि की धार्मिक भावना को साकार करता है, बल्कि समाज में समानता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देता है। आयोजकों ने बताया कि नवरात्रि के अलावा अन्य त्योहारों जैसे दिवाली, होली, बाबा साहब जयंती पर भी ऐसे वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा, शिक्षा और रोजगार संबंधी कार्यशालाओं की योजना बना रहें हैं ताकि झोपड़पट्टी क्षेत्रों में स्थायी विकास हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *