*चाचा फ़कीर चंद वार्ड नंबर 10 में कांग्रेस की सृजनात्मक बैठक* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के निर्देशन अनुसार संगठन सजृन अभियान के तहत वार्ड क्र.10 चाचा फकीरचंद वार्ड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। जिस में चर्चा करके वार्ड के वरिष्ठजनों एवं कार्यकर्ताओं के अनुसार वार्ड अध्यक्ष एवं बीएलए की नियुक्ति पर रायशुमारी की गई। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री रिंकू टॉक, राकेश खत्री, एडवोकेट निखिल खंडेलवाल,अरूण जोशी महाराज, असलम खान, रफ़ीक़ मंसूरी, रविन्द्र महाराज, प्रभाकर जोशी, सुरेश जोशी, महेश जोशी, संजय जोशी, शंकर गोजर, अशोक भाई, विट्ठल भाई, गजानन जोशी, फकीरा महाराज, निसार भाई, कल्लू पेहलवान,कलीम मौलाना, शाहिद भाई, राजू गवली वकील साहब, असीम भाई, दारा सिंग, दीपक भाई सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी व कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


