*बुरहानपुर कलेक्टर हर्ष सिंह ने तीन क्रशर खदानों के पट्टे निरस्त किए* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 30(1)(क), नियम 30(1)(घ) के तहत कार्यवाही करते हुये जिले के 3 क्रेशरों के उत्खनन पट्टे निरस्त किये है।
यह कार्यवाही उत्खनिपट्टा के अनुबंध शर्तों एवं खनिज नियमों का पालन न करने तथा बकाया अनिवार्य भाटक राशि खनिज मद में जमा नहीं करने पर की गयी है।
खनिज विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम दर्यापुरकलां के मेसर्स पान स्टोन क्रेशर पार्टनर अमोल जैसवाल, कीर फर्म जैनाबाद संजीतसिंह कीर तथा मेसर्स शिवतपो मिनरल्स प्रो. डवालीखुर्द कैलाश नेरकर के उत्खनन पट्टे निरस्त किये गये है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699

