Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

ट्रायल कोर्ट ने रंजीत सिंह, दीपक, प्रकाश के खिलाफ गलत तरीके से आरोप तय किए थे: उच्च न्यायालय जबलपुर* 

  • Home
  • मध्य प्रदेश
  • ट्रायल कोर्ट ने रंजीत सिंह, दीपक, प्रकाश के खिलाफ गलत तरीके से आरोप तय किए थे: उच्च न्यायालय जबलपुर* 
मध्य प्रदेश
Spread the love

*ट्रायल कोर्ट ने रंजीत सिंह, दीपक, प्रकाश के खिलाफ गलत तरीके से आरोप तय किए थे: उच्च न्यायालय जबलपुर*

 

*हाई प्रोफाइल रविन्द्र देशमुख सुसाइड केस में उच्च न्यायालय जबलपुर ने रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे, दिपक शिवहरे को आरोप मुक्त किया:-*

 

*रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे और दीपक शिवहरे को भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 3(5) के साथ धारा 108 के तहत आरोप से मुक्त उच्च न्यायालय*

 

 

*बैतूल: जाकिर भारतीय* “रुकूंगा नहीं चलता रहूंगा, चाहे डगर कितनी ही कठीन क्यों न हों,, सच की राह पर सत्य मेव जयते का दामन थामे चलता रहूंगा, चुके मुसाफिर नहीं हूं मैं, भलेही देर सवेर हो मंजिल मिलेंगी, चुके सच कभी छुपता नहीं” मामला है हाई प्रोफाइल रविन्द्र देशमुख सुसाइड केस का जिसमे उच्च न्यायालय जबलपुर ने रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे, दिपक शिवहरे को आरोप मुक्त किया हैं।

चुके 11 जुलाई, 2025 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर में न्यायमूर्ति श्री देवनारायण मिश्रा के समक्ष आपराधिक पुनरीक्षण संख्या 2615/2025, 2724/2025 आवेदक दीपक शिवहरे, प्रकाश शिवहरे, रंजीत सिंह के विरुद्ध

मध्य प्रदेश राज्य और अन्य पर उपस्थिति एस.आर. ताम्रकार – वरिष्ठ अधिवक्ता, रजनीश कुमार पांडे, अंकित चोपड़ा, हिमांशु तिवारी आवेदक के वकील एवं राज्य के सरकारी वकील प्रमोद कुमार पाण्डेय पर सुनवाई की गई। चुके रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे, दिपक शिवहरे ने पुनरीक्षण याचिकाएं प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बैतूल, जिला-बैतूल (म.प्र.) द्वारा एस.टी. क्रमांक 07 में भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 108 सहपठित 3(5) के तहत आवेदकों के खिलाफ दिनांक 09.05.2025 को आरोप तय करने के आदेश के खिलाफ जबलपुर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। जिस पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बताए गए सभी तथ्यों और कानूनों को देखते हुए, भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 3(5) के साथ धारा 108 के तहत आवेदकों पर मामला नहीं बनता है। ट्रायल कोर्ट ने इन आवेदकों के खिलाफ गलत तरीके से आरोप तय किए हैं, इसलिए, आवेदकों जिसमे रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे और दीपक शिवहरे को भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 3(5) के साथ ही धारा 108 के तहत आरोप से मुक्त कर दिया गया है, और उन्हें प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, बैतूल (म.प्र.) के समक्ष लंबित एस.टी. क्रमांक 07/2025 में उपरोक्त अपराध से मुक्त करने के आदेश पारित हों चुके। गौरतलब है कि बैतूल जिले के हाई प्रोफाइल रविंद्र देशमुख सुसाइड केस में पाथाखेड़ा पुलिस चौकी द्वारा सुसाइड नोट के आधार पर अपराध क्रमांक 444/2024 में 14 लोगो को आरोपी बनाया गया था। उक्त प्रकरण में आरोपियो को सुप्रीम कोर्ट तक के चक्कर काटने पड़े। कहते है सत्यमेव जयते, सच कभी छुपता नहीं, सच हलाकान परेशान हों सकता हैं, किंतु पराजय नहीं। चुकी अतःमें रंजीत सिंह प्रकाश शिवहरे, दिपक शिवहरे को उक्त मामले में आरोप मुक्त किया गया। जो कि रंजीत सिंह शुरू से ही सीआईडी/सीबीआई को मामला सौप कर जांच की मांग लगातार करते चले आ रहे थे। वही कई मर्तबा सीआईडी/ सीबीआई विभाग को हाईप्रोफाइल सुसाइट मामला भिन्न भिन्न समाचार पत्र, कई संघ, संगठनों द्वारा कभी महामहिम राष्ट्रमति तों मुख्यमंत्री या गृहमंत्री जैसे देश के विभूतियों से ज्ञापन, आवदेन के माध्यम से निष्पक्ष जांच की मांग चली, किंतु उपरोक्त विभूतियों द्वारा धरातल पर नहीं उतरा गया। चुकी दो जाने गई, दो, परिवार बेसहारा हुए, साथ ही कई परिवारों की जिंदगियां दाव पर लगी। जिसे गंभीरता के साथ उच्च न्यायालय जबलपुर ने अध्ययन कर निर्णय देकर तीन लोगों को दोष मुक्त कर, बेगुनाहों को राहत प्रदान की है, जिसे सत्यमेव जयते कहना गलत नही होंगा।

 

*इनका कहना है*

 

मेरे ऊपर लगाया गया सभी आरोपो को निराधार मानते हुए उच्च न्यायालय जबलपुर ने रविंद्र देशमुख सुसाइड केस सें आरोप मुक्त किया है। मेरे द्वारा पहले दिन से ही उक्त मामले में सीआईडी/सीबीआई जाच की मांग की जा रही थी। क्योंकि मरे उपर लगाए गए आरोप निराधार और बेबुनियाद थे ।

 

*रंजीत सिंह*

 

मृतक रविन्द्र देशमुख ने सुसाइड नोट में काल्पनिक बातों का जिक्र कर मिथ्या आरोप लगाए थे। जिस को आधार मानकर पुलीस चौकी पाथाखेड़ा में हमारे खिलाफ धार 108,3(5) का प्रकरण दर्ज किया था। जिस पर प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बैतूल द्वारा हमारे खिलाफ आरोप तय किये थे। जिसके खिलाफ हमारे द्वारा हाईकोर्ट जबलपुर में अपील की थी,उच्च न्यायालय ने उक्त मामले से आरोप मुक्त किया है।

*प्रकाश शिवहरे*

 

हमारे उपर लगाए गए आरोप निराधार थे। जबलपुर न्यायालय ने सारे आरोपो से दोष मुक्त कर दिया है।

*दीपक शिवहरे*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *