Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

मांझी अंतरराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्था नई दिल्ली 20 गांव तहसील क्षेत्र कार्यालय भीमपुर में किया गया बैठक ।

  • Home
  • बैतूल
  • मांझी अंतरराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्था नई दिल्ली 20 गांव तहसील क्षेत्र कार्यालय भीमपुर में किया गया बैठक ।
बैतूल
Spread the love

श्री मांझी अंतरराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्था नई दिल्ली 20 गांव तहसील क्षेत्र कार्यालय भीमपुर में किया गया बैठक ।

 

श्री मांझी अंतरराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्था नई दिल्ली के मुख्य अतिथिओ के माध्यम से 20 गांव कार्यालय क्षेत्र में बैठक लिया गया बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि जल, जंगल ,जमीन की रक्षा हम कैसे करे । आदिवासी समाज को श्री माजी अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी समाज सैनिक नई दिल्ली द्वारा भारत गोंडवाना का दर्जा सन 1951 से लागू किया गया है ,लेकिन आदिवासी समाज के सैनिकों द्वारा आज भी उसे कानून को जान नहीं पा रहे हैं जिसके चलते संगठन में एकता एवं अखंडता की कापी कमियां रहने के वजह से आज गैर आदिवासी समाज के लोग आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर आदिवासी समाज को प्रताड़ित करने में कसर नहीं छोड़ते।

 

मुख्य अतिथि के रूप में आए श्री इंदरसिंह वरकड़े हेडकर्लक नई दिल्ली द्वारा बताया गया कि आदिवासी समाज को श्रीमती मांझी जी ने भारत देश को आजाद करने के लिए बहुत सारे संघर्ष एवं लड़ाई किया था जिसमें इस आदिवासी समाज को बिल्ला एवं जल जंगल जमीन का अधिकार मिला जब जाके आज आदिवासी समाज को एक सैनिक का वर्दी पहनने को मिला । श्री मांझी का संघर्ष आदिवासी समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य रहा है। आदिवासी समाज की संस्कृति रीति रिवाज संवैधानिक अधिकार के लिए लगातार अंग्रेजों से संघर्ष में उनका बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान हमेशा रहा। आदिवासी समाज में गांव गांव एवं क्षेत्र में जाकर उनको संगठित करना और संगठित होकर अपने आप अधिकारों के लिए कैसा लड़ाई लड़ना इस सब को लेकर श्री मांझी जी ने बहुत ही गंभीरता से लेते हुए विचार विमर्श कर उन्हें एकजुट करने का प्रयास लगातार रहा।

 

जिला से मुख्य अतिथि नवरंसिंह आहके जी के द्वारा बताया गया कि आदिवासी क्षेत्र में लगातार सरकार द्वारा बड़े-बड़े उद्योग को लेकर विस्थापन किया जा रहा है इसे रोकने के लिए हमें संगठित होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है आज आदिवासी समाज में की बेटियों को दूसरे समाज द्वारा गुमराह कर ले जा लेते हैं और उसका खामियां आदिवासी समाज को भुगतना पड़ता है आदिवासी समाज की लड़कियों से शादी कर कर उसके नाम से जमीन लेकर उन्हें बड़े पैमाने की राशि पर आदिवासी समाज को ही बेचा जाता है यह एक बड़ी गंभीर विषय है इस पर समाज को चिंतन मानकर ऐसे कानून को बंद करना चाहिए। अतिथि श्री लालसिंह उईके जिला महामंत्री बालाघाट, श्री राजकुमार उईके जिला महासचिव बैतूल, रामकिशोर धुर्वे जिला महामंत्री बैतूल, श्यामलाल उईके तहo अध्यक्ष शाहपुर, राघवलाल पंद्रम तहo अध्यक्ष बैतूल,

 

शेखलल धुर्वे , बाबूलाल ककोड़िया, मालिक ककोड़िया, अरविंद धुर्वे, कमल धुर्वे, जोगी काकोड़िया, इंद्र कुमार उईके, मनीष धुर्वे , कैलाश नर्रे , चिक्कू कुमरे,संतराम नर्रे, डेब्बा कुमरे, रामसु टेकाम ,बलिराम कुमरे,मुन्ना उईके,मनीष धुर्वे, श्रीय उईके, इंद्रकुमार उईके, भूता उईके, बबली कुमरे, रामसिंह उईके, सागर उईके, अरविंद गोंड,विजेश इरपाचे, विनोद धुर्वे, मनोज नवडे, सुखदेव धुर्वे, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *