Breaking news
निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* - Spread the love*निगम महापौर के निर्देश पर स्व सहायता समूह अमृत मित्रों द्वारा घर-घर जाकर पानी का सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत निकाय के सभी वार्डों मे जलावर्धन योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्व...अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* - Spread the love*अर्चना चिटनिस के प्रयासों से ज़िला चिकित्सालय में एक एनेस्थीसिया चिकित्सक की पदस्थापना* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुदृढ़ बनाने की दिशा में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के सतत प्रयासों से जिला चिकित्सालय को एक और स्थायी एनेस्थीसिया चिकित्सा अधिकारी...ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी - Spread the love*ग्राम पतोंडा में आल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर* बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 07 नवम्बर 2025 शुक्रवार को किडनी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटोंडा में स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं नेत्र रोग विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में...*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन* - Spread the love*न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन और आदिल पब्लिकेशन पुणे के तत्वावधान में 8 नवंबर 2025 को ख़िलाफ़त हाउस मुंबई में वर्कशॉप का आयोजन*   मुंबई (इक़बाल अंसारी) न्यू फ़्यूचर फ़ाउंडेशन मुंबई और आदिल पब्लिकेशन पुणे, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य टी.ई.टी. (T.E.T) वर्कशॉप का आयोजन शनिवार, 8 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे...*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन ** - Spread the love*भारत के मशहूर व मारूफ़ शायर अब्दुल जब्बार शारिब (झांसी) की बड़ी बहन ऱफ़ीक़ बानो (75) का लंबी बीमारी से निधन **   झांसी। (इक़बाल अंसारी मुंबई) भारत के जाने-माने शायर अब्दुल जब्बार शारिब झांसी उत्तर प्रदेश के कुटुंब में अत्यंत दुख के साथ यह शोक संदेश दिया जाता है कि आप की...

सीईओ श्रीमती पवार का आशीर्वाद  गुणवत्ताहीन सामग्री से भवन निर्माण कार्य छुरी: जाकीर की कलम” 

  • Home
  • बैतूल
  • सीईओ श्रीमती पवार का आशीर्वाद  गुणवत्ताहीन सामग्री से भवन निर्माण कार्य छुरी: जाकीर की कलम” 
बैतूल
Spread the love

“सीईओ श्रीमती पवार का आशीर्वाद

गुणवत्ताहीन सामग्री से भवन निर्माण कार्य छुरी: जाकीर की कलम”

 

“रही बात रेत की तों अपने पूरे क्षेत्र में रेत कही नहीं है। जबकि बैतूल जिले में सबसे ज्यादा रेत रॉयल्टी के नाम पर घोड़ाडोंगरी और शाहपुर से प्रशासन को जाती हैं। किंतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी घोड़ाडोंगरी श्रीमती तीजा पवार का कहती है कि रेत नहीं मिलती तो लाए कहा से, जवाब दे या बताय रेत कहा मिलती है, जिला प्रशासन”

 

“भवन निर्माण कार्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी घोड़ाडोंगरी व आरईएस इंजीनियर के निगरानी में निर्माण कर्ता एजंसी ग्रा.पं छुरी, सचिव सुंदरलाल परतें द्वारा किया जा रहा सामग्री में खेल”

 

“पिछले अंक में प्रेस क्लब ऑफ वार्किंग जर्नलिस्ट ने मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमती तीजा पवार घोड़ाडोंगरी से मांग की थी, कि निर्माण कार्य में सरकारी मानकों के अनुसार गुणवत्ता सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में इस भवन से छुरी पंचायत की जनता को लाभ मिलना चाहिए, और पंचायत भवन का पूरे पूरे मानकों के साथ निर्माण कार्य होना चाहिए”

 

“घोड़ाडोंगरी:” भौतिक सत्यापन ग्राम पंचायत भवन छुरी का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बैतूल ने करना चाहिए, इस तरह की चर्चा क्षेत्र में चल रही, साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी साप्ताहिक रूप से उक्त निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन कर आख्या भी उपलब्ध कराया जाए। चुके जनहित के कार्यो में किसी भी प्रकार का गोलमाल बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। चुके छुरी पंचायत भवन निर्माण में धांधली पर एजंसी सरपंच व सचिव पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी घोड़ाडोंगरी श्रीमती तीजा पवार की दिलेरी, आरईएस विभाग के इंजीनियर के आशीर्वाद के चलते ग्राम पंचायत भवन निर्माण में सामग्री या शासकीय फंड का गोलमाल साफ तौर पर देख सकते है। चुकी निर्माणाधीन पंचायत भवन का स्थलीय एवं भौतिक सत्यापन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी वही पंचायत स्तर के ग्रामीणों के साथ ही जनप्रतिनिधि एवं मुख्य उपस्थिती

उपमंडल अधिकारी शाहपुर द्वारा होनी चाहिए। चुके ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य खुले तौर भसवा है रेत, सीमेंट हैं मिट्टी मिक्स, लाल ईंट, फाउंडेशन किस तरह खड़ा जो की मानक दर दर्शा रहा है, मुख्य कार्यपालन अधिकारी घोड़ाडोंगरी के कथन के अनुसार शासकीय फंड को गोलमाल करने का नायब तरीका पंचायती राज में अपनाया जा रहा कहना गलत नही होंगा। ग्राम पंचायत भवन का निर्माण में धांधली और घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग के संदर्भ मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी से चर्चा की गई थी। किंतु सीईओ श्रीमती तीजा पवार से कथन से स्पष्ट हों गया है की हम निर्माणधीन एजेंसी के साथ हैं तो डर किस बात का, पंचायती राज में शायद यम हैं हम की नीति और रीति अपनाई जा रही हैं। जबकि मुख्य कार्यपालन अधिकारी घोड़ाडोंगरी ने गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए आरईएस विभाग में विराजमान यंत्रियों से मौके का निरीक्षण करने के पश्चात रिपोर्ट मांग कर गुणवत्ता के लिए उठती आवाज को जवाब देनी चाहिए थी, बल्कि सीईओ द्वारा ऐसा न कर निर्माणधीन एजेंसी छुरी में शासकीय फंड को लुटने की शय दी जा रही हैं।

बुद्धिजीवी ग्रामीणों के अनुसार उपमंडल अधिकारी शाहपुर जांच करता है उक्त कृत्य में शामिलों के व्यक्तीत्व में निखार आ सकता हैं। जबकि पंचायती राज में नियम के अनुसार ग्राम पंचायत भवन निर्माण में धांधली एक गंभीर मुद्दा है, जिसमें निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता, घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग, फंड को गबन करने की मंशा शामिल हो सकती नहीं हों रही हैं। जिस कारण गुणवत्ताहीन सामग्री व निर्माण कार्य को लेकर एसडीएम शाहपुर का संज्ञान लेना अतिआवश्यक हों गया है। चुकी निर्माण कार्य की गुणवत्ता पूरी तरह से सामने दिखाई दे रही है।उक्त निर्माण कार्य को देखते हुए साफ तौर पर दिखाईं दे रहा है कि निर्माणधीन भवन जल्द ही जर्जर हो जाएगा, जिस के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा, जैसे सीमेंट, स्टील, ईंटों और कंक्रीट, रेता की जगह भसवा से भी निचले स्तर कि गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया जा रहा, जिसे

धन का दुरुपयोग कहना गलत नही होंगा। वही प्रशासन निरीक्षण करता है तों छुरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में बीते तीन वर्षों के निर्माण कार्यों में कहा कहा खेल किया गया स्पष्ट रूप से सामने आएगा। चुके मुख्य कार्य पालन अधिकारी के आशीर्वाद से निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की पुष्टि हो चुकी कथन के अनुसार कहना गलत नही है।

 

 

“इनका कहना है”

 

छुरी ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य में कुछ किया नहीं जा सकता। चुके घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में रेता नहीं मिलती है, जिस कारण रेता की जगह भसवा या बजरी, रही बात लाल ईंट, सीमेंट, बजरी गिट्टी यह सब चलाना पड़ता हैं, सामग्री नहीं मिलने के चलते निर्माण कार्य रोक नहीं सकते। चुके समय समय पर आरईएस विभाग घोड़ाडोंगरी के इंजीनियर चाहे पांडे हो या श्रीमती भूमरकर द्वारा निगरानी कि जा रही है। रही बात रेत की तों अपने पूरे क्षेत्र में रेत कही नहीं है।

 

“श्रीमती तीजा पवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी घोड़ाडोंगरी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *