“किसानों ने प्रधानमंत्री के नामें नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, ज़ाकीर की कलम”
“भीमपुर :” किसान संघ द्वारा ख़राब फसल एवं अतिवृष्टि जैसी प्राकृतिक समस्या को लेकर प्रधानमंत्री के नामें नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया। जिसमे बड़ी संख्या मे किसानों ने उपस्थिति दर्ज की, किसान संघ अध्यक्ष बीड़ू सिंह के नेतृत्व मे किसान एकत्रित हुए थे। किसानों ने अतिवृष्टि से बर्बाद हुई अपनी फसलों के लिए नायब तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री के नामें ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने मांग की है कि खराब फसलों का अतिशीघ्र सर्वे कराया जाए, साथ ही उचित मुआवजा पीड़ित किसानों को दिया जाए। चुके लगातार बारिश और अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलें, मूंगफली, सोयाबीन, मक्का जैसी अन्य फैसले पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। खराब फसलों का तत्काल सर्वे कराते हुए
किसानों को आर्थिक नुकसान की भरपाई के तौर पर मुआवजा दिया जाए। भारी बारिश के कारण अतिवृष्टि से क्षेत्र में किसानों की सोयाबीन कहो या अन्य फसलो को भारी नुकसान हुआ है। चुके प्राय प्राय फसले छोटी रह जाने से उत्पादन न के बराबर होने वाला है, कई किसानों ने फसलों की बखरनी शुरू कर दी बताया जा रहा है। जबकि किसानों की मांग के बाद भी अभी तक फसलों का सर्वे शुरू नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में कई हजार हैक्टेयर में सोयाबीन और कई हजार हैक्टेयर में अन्य फसलों की बोवनी हुई बताया जाता है। जबकि इस साल बोवनी के समय से ही लगातार बारिश होने के कारण दोनों फसलें प्रभावित हुई हैं। बारिश के कारण फसलें छोटी रह गई हैं, जिससे फूल भी कम मात्रा में दिखाई दे रहे हैं। फसलों में उत्पादन न के बराबर होने की उम्मीद किसानों ने जताई है। क्षेत्रीय किसानों की कई तरह की फैसले बर्बाद होने की चर्चाये ग्रामीण अंचल में चल रही है।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


