*भीमपुर में किसानों का फूटा ग़ुस्सा, फसल तबाह – पीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन*
*अंकित सिंह तोमर दामजीपुरा* भीमपुर क्षेत्र के किसानों की समस्याएँ दिनोंदिन विकराल रूप धारण करती जा रही हैं। अतिवृष्टि, कीट प्रकोप और बर्बाद हुई फसल से परेशान किसान अब आक्रोशित होकर सड़कों पर उतरने लगे हैं। सोमवार को भीमपुर किसान संघ के नेतृत्व में सैकड़ों किसान एकजुट होकर तहसील कार्यालय पहुँचे और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इस दौरान किसान संघ अध्यक्ष बीडू सिंह ने स्पष्ट कहा कि यदि सरकार ने जल्द राहत पैकेज और उचित मुआवज़ा नहीं दिया तो किसान आंदोलन की ज्वाला और तेज़ होगी।
फसल पूरी तरह तबाह, किसान निराशा के घेरे में
बीते महीनों में हुई अतिवृष्टि और मौसम की मार ने क्षेत्र की धान, मक्का और सोयाबीन की फसलों को पूरी तरह चौपट कर दिया। खेतों में जहाँ कभी हरी फसल लहलहाती थी, वहाँ आज सिर्फ बंजर और कीचड़ भरी ज़मीन दिखाई दे रही है। किसानों का कहना है कि उन्होंने बीज, खाद और कीटनाशक में कर्ज़ लेकर लाखों रुपये खर्च किए, लेकिन अब पूरी मेहनत मिट्टी में मिल गई। हालात यह हैं कि किसान परिवार दो वक्त की रोटी के लिए त

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


