*ग्राम धामनिया में जय बजरंग दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का किया आयोजन*
भीमपुर के ग्राम धामनिया में सांसद खेल महोत्सव फिट युवा फॉर विकसित भारत 21 सितम्बर से 25 दिसंबर 2025 को लेकर किया दंगल कुश्ती का किया आयोजन
ग्राम पंचायत धामनिया में जय बजरंग दंगल कुश्ती बड़ी रोमांचक रहा बैतूल जिले के साथ – साथ हरदा जिला , इटारसी जिला आदि से पल्लवन इस दंगल कुश्ती में भाग लिया सभी बड़े-बड़े पहलवानों के द्वारा अपनी शक्ति का प्रदर्शन धमनियां के सरजमी में देखने को मिला वैसे ही जिले एवं क्षेत्र के पलवानों का बड़ा योगदान मिला
जय बजरंग दंगल कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए क्षेत्र की जनता भी हजारों की संख्या में उपस्थित थे और इस दंगल कुश्ती का क्षेत्र वीडियो सहित ग्राम वासियों ने एवं छोटे-छोटे बच्चे ने भरपूर आनंद लिया गया।
जिसमें में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनपद ,सरपंच, उप सरपंच, पंच आदि भारी मात्रा में उपस्थित रहे श्री सुनील भलावी पूर्व जनपद अध्यक्ष भीमपुर , श्री जयप्रकाश बारस्कर ( ग्राम पंचायत धामनिया सरपंच)पिंटू नागले उप सरपंच,श्री रामकिशोर वरकड़े शिक्षक, बादल सिंग करोचे,संतोष अहाके, सुनील भलावी गुन्नू भलावी , दिनेश उईके , छोटू कुमरे, शेखलाल भलावी, भारत बारस्कर ,उमर बारस्कर, सहदेव बारस्कर , नाथू कास्देकर पांच नेवरलोडु , रज्जी कास्देकर , ईशुलाल भलावी, भजन भलावी सतीश भलावी ,फूलेसिंह भलावी, तेजीलाल भलावी, किशोरी भलावी, जगन अहाके, अमरसिंह भलावी, बलवंत सरियम ,निकेश बघेल खेड़ी सांवलीगढ़, कुंजीलाल बब्बू भलावी, गिरवानलाल उईके पांच ,सुनील अहाके, शिवकिशोर भलावी, किशन भलावी, अनिल वरकडे, लालमन सिरसाम, सुगन भलावी, अनिल भलावी ,सुखदेव बारस्कर, शंकर बारस्कर ,जयराम भास्कर, सुखनंदन विश्वकर्मा , कुँचू कास्देकर , संजू भलावी सोमालाल बारस्कर ,बालू सिरसाम
आदि उपस्थित रहे।
आयोजन समिति के मुख्य संचालक –
किशोरी भलावी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष भारत बारस्कर, सचिव दिनेश उईके।
मुख्य अथिति – पप्पू काकोड़िया जनपद सदस्य भीमपुर, बलवंत अहाके पूर्व सपंच,रामकिशोर धुर्वे सरपंच कुंनखेड़ी, इमारत कवडे सरपंच चंदू,मुन्ना बारस्कर जनपद सदस्य,शांतिलाल डिकारे उपसरपंच चंदू,
ईनाम पुरस्कार आयोजन समिति द्वारा दिया गया जो इस प्रकार है
प्रथम ईनाम – देवेन्द्र बिश्नोई हरदा 5000 हजार द्वितीय ईनाम – राहुल /इमरान के बीच बराबर का मुकाबला
तृतीय ईनाम – बबलू पल्लवन चुनालोमा,
आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।
रैपर- सियाराम इवने शिक्षक,,रवि इवने शिक्षक,,बबलू पांसे पल्लवन के द्वारा किया गया ।

केशरसिह पालवी
दैनिक बैतूल न्युज
संपादक. 9424615699


